ACCIDENT: अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत
पत्नी गंभीर रूप से घायल, पत्नी रिम्स रेफर
मृतक की पहचान अवधेश कुमार उम्र 42 वर्ष जबकि घायल पत्नी शकुंतला देवी उम्र 40 वर्ष ग्राम बीघा नालंदा बिहार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला एनम के निमाडीह में कार्यरत है।
कोडरमा: शनिवार को 3 बजे दिन कोडरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोडरमा घाटी नौवा माइल के पास वाहन के चपेट में आने से पति की मौत हो गयी। घटना में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतक की पहचान अवधेश कुमार उम्र 42 वर्ष जबकि घायल पत्नी शकुंतला देवी उम्र 40 वर्ष ग्राम बीघा नालंदा बिहार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शकुंतला एनम के निमाडीह में कार्यरत है। मिली जानकारी के अनुसार 6 मार्च को अपने बेटे की शादी में तैयारी के लिए अपने घर जा रहे थे, जो कोडरमा घाटी नौवा माइल वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आनन फानन में 108 की मदद से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया जहां पति को कब्जा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जबकि पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में करके गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
