Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

कोडरमा: एडुमेटा द आई स्कूल में बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया। बच्चों के साथ साथ एडमिन और टीचर्स ने भी खूब खेली होली। स्कूल के छात्र, छात्रा स्कूल ड्रेस की जगह रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर आए थे। स्कूल आते के साथ ही उनकी होली शुरू हो गई। रंग, गुलाल उड़ाते हुए सभी बच्चे जमकर थिरके। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। निदेशक मधु कुमारी ने बच्चों से कहा कि होली त्योहार उन्हें सिखाता है कि रंगों की तरह उनकी जिंदगी भी खुशियों से भरपूर होनी चाहिए। एडमिन श्रुति राय ने बताया कि त्योहार में मस्ती के साथ साथ परिवार, समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बना रहे इसका भी ध्यान रखना चाहिए। मौके पर टीचर ज्योति, रागिनी, स्कूल कर्मी मनवा, विकास, असगर के अलावा बच्चों में दुर्गेश, केल्विन, दिव्यांश, युवान, श्रेयन, रियांश, नियांश, काशवी, आद्विक, अयांश, अंशिका, आद्विका, तनिष्क, परी, मिहिर, अदिति, तक्ष, रिषित, तृषिका, आव्या, रुद्र, प्रिशा, विवान, शिवांगी के अलावा कई अभिभावक भी मौजूद थे