Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
रांची: शुक्रवार को जेसीआई रांची ने अपने मेंबर्स और उनके परिवार के लिए होली मिलन इवेंट दी वाटिका कांके रोड में आयोजित किया। डीजे सुमित के साथ फोम पार्टी, रेन डांस, किड्स जोन और हर्बल कलर्स से आयोजन काफी रंगनुमा रहा।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष प्रतीक जैन, मनीष टांटिया, सुमित पोद्दार, श्याम अनुराग, राजेश खेमका, रवि समेटा, राजेश कसेरा,सनी केडिया, रोहित जेन, समर्थ अग्रवाल, संजय शर्मा, केतुल पटेल, शुभम साबू, तपिश केडिया व अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
