Deoghar News: प्रशिक्षण के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखें: उपायुक्त
मतदान को लेकर पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को पार्टीवाईज प्रशिक्षण

उपायुक्त विशाल सागर ने चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रैनरों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से अवगत हुए.
देवघर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 20 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को पार्टीवाईज प्रशिक्षण मास्टर ट्रैनरों द्वारा आज स्थानीय आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय में दिया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए मास्टर ट्रैनरों द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण से अवगत हुए.

प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न सवालों के व शंकाओं के जवाब भी प्रशिक्षणार्थियों का प्रदान किया गया, ताकि आपको किसी कठिनाई का सामना न करना पडे़. उपायुक्त ने प्रशिक्षण के दौरान मॉक पोल, मतदान प्रक्रिया आरंभ करने, कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट सील करने तथा मतदान प्रक्रिया बंद होने पर दस्तावेजों की पैकिग सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई है. साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को छोटे समूह बनाकर कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की जानकारी दी गई.
उपायुक्त ने इवीएम से मतदान कराने की विधिवत प्रक्रिया, मशीन के सिलिंग करने, वोटिंग करने एवं वोटिंग के पश्चात् मशीन के सिलिंग के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान बताई जा रही सभी निर्देशों और बारीकियों को भली-भांति समझ कर प्रयोग के तौर पर मशीन का संचालन, वोटिंग करने के तरीके से रूबरू प्रशिक्षणार्थियों को कराया गया, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे.