चाईबासा: चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा सदर प्रखंड के 22 मरीज हुए लाभान्वित
22 यक्ष्मा मरीजों के मध्य बास्केट का वितरण
By: संतोष वर्मा
On

कार्यक्रम कुल 6 माह तक चलेगा एवं प्रति माह सदर प्रखंड अंतर्गत 22 मरीजो को चाईबासा चेम्बर द्वारा प्रोटीन युक्त बास्केट उपलब्ध कराया जाएगा।
चाईबासा: चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2023- 25 की कार्यसमिति द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर प्रखंड डॉ शिव चरण हांसदा की उपस्तिथि में आपसी सहयोग से कुल 22 मरीजों के मध्य प्रोटीनयुक्त फ़ूड बास्केट का वितरण सुनिश्चित किया। विदित हो पिछले 02 माह से चाईबासा चेम्बर द्वारा 22 यक्ष्मा मरीजों के मध्य बास्केट का वितरण किया जा रहा है यह कार्यक्रम कुल 6 माह तक चलेगा एवं प्रति माह सदर प्रखंड अंतर्गत 22 मरीजो को चाईबासा चेम्बर द्वारा प्रोटीन युक्त बास्केट उपलब्ध कराया जाएगा।

अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने वार्ता के क्रम में स्पष्ट किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण भारत मे चलाये जा रहे टी०बी मुक्त भारत अभियान के तहत चाईबासा चेम्बर ने सदर प्रखंड के बीड़ा उठाया है तथा हर संभव सहयोग करेगा। कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन के साथ अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल ख़िरवाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव नीरज संदवॉर, सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान, कार्यकारिणी सदस्य नित्यम नेवटिया, निशान चौबे, पीयूष गोयल आदि उपस्तिथ थे।
Edited By: Samridh Jharkhand