स्वीप के तहत मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक: डीडीसी
विभिन्न कार्यक्रमों से वोटरों को किया जा रहा जागरूक
By: Kumar Ramesham
On

मतदाता शपथ, पेंटिंग, स्टीकर, वॉल पेंटिंग, मेंहदी, रैली समेत अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
कोडरमा: वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने बताया कि 19- कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही मतदाता शपथ, पेंटिंग, स्टीकर, वॉल पेंटिंग, मेंहदी, रैली समेत अन्य गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उप विकास आयुक्त ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत दिनांक 27 अक्टूबर से लेकर 29 अक्तूबर 2024 तक पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हर वर्ग के मतदाताओं की भूमिका अहम है.

Edited By: Subodh Kumar