महाकुंभ में जन सैलाब को सेवा देने पर रेलवे अधिकारी, पुलिस , सफाईकर्मी को मायुमं की प्रेरणा शाखा का भव्य सम्मान

समर्पण सेवा से मिली प्रतिष्ठा से भाव विभोर हुए अधिकारि और कर्मी, कहा राष्ट्र सेवा के लिए 24 घंटे तैयार

महाकुंभ में जन सैलाब को सेवा देने पर रेलवे अधिकारी, पुलिस , सफाईकर्मी को मायुमं की प्रेरणा शाखा का भव्य सम्मान
इस आयोजन में रेलवे कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। महाकुंभ में रेलवे कर्मचारियों की सेवा भावना ने लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया। इस मौक पर बतोर मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता गझंडी उमाकांत प्रजापति ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कर्मचारियों के समर्पण का मान बढ़ाने में मदद करते हैं।

इस मौक पर बतोर मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता गझंडी उमाकांत प्रजापति ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कर्मचारियों के समर्पण का मान  बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान हमने दिन-रात काम किया और इस सम्मान ने हमारी मेहनत को सार्थक बना दिया है। अब हम भविष्य में और अधिक समर्पण से काम करेंगे।

कोडरमा: मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में देश के ऐतिहासिक आयोजन कुंभ मेले में उमड़े राष्ट्र की आधी आबादी की सुरक्षित यात्रा, सफल विश्वविख्यात कुंभ कार्यक्रम के तहत रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और निष्ठा को नमन करने के उद्देश्य से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रेलवे कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित किया गया। महाकुंभ में रेलवे कर्मचारियों की सेवा भावना ने लाखों श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया। इस मौक पर बतोर मुख्य अतिथि सहायक मंडल अभियंता गझंडी उमाकांत प्रजापति ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह कर्मचारियों के समर्पण का मान  बढ़ाने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान हमने दिन-रात काम किया और इस सम्मान ने हमारी मेहनत को सार्थक बना दिया है। अब हम भविष्य में और अधिक समर्पण से काम करेंगे।

सहायक मण्डल अभियंता कोडरमा राकेश सिंह ने कहा हमने 45 दिनों तक महाकुंभ में कार्य किया, लेकिन आज जो सम्मान मिला है, उसने हम सब की सारी थकान भुला दी, यह जीवनभर याद रहेगा। यातायात निरीक्षक अरविंद सुमन ने कहा कि प्रेरणा शाखा द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह कर्मियों और अधिकारियों में दोगुना उत्साह भरने का कार्य किया है। यह आयोजन साधुवाद के पात्र हैं। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि महाकुंभ एक महापर्व की तरह है, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी, परिचालन विभाग, वाणिज्य विभाग और सफाई कर्मियों ने मिलकर 45 दिनों तक अपनी अटूट सेवा दी। उन्होंने कहा कि हम 18 घंटे ड्यूटी कर रहे थे, लेकिन यह सम्मान हमें गदगद कर गया। अब हम आने वाले त्योहारों में 24 घंटे भी काम करने को तैयार हैं।

जीआरपी प्रभारी उपेंद्र पासवान ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ता है। मारवाड़ी युवा मंच मण्डल 1 सहायक मंत्री श्रेया केडिया ने कहा कि है रेलवे कर्मी बधाई के पात्र है। महाकुंभ में सभी का दिल जीत लिया, इन्होने ड्यूटी में डटे जवानों की सराहना की। मायूमं कि अध्यक्ष सारिका लड्डा व सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि कोडरमा पुलिस, आरपीफ, जीआरपी दमकल, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी के साथ साथ रेलवे के अधिकारीगण ने महाकुंभ में एक साधक की तरह, एक सेवावृति की तरह, नम्रता के झारखण्ड -बिहार के लोगों को सुगम यात्रा ने सभी का दिल जीत लिया है, वे सभी बधाई के पात्र हैं। आज के इस सम्मान समारोह में गायक कलाकारों, वाद्ययंत्र पर सहयोग करने वाले सुभम मगधिया, बबलू पांडेय,माधव कुमार के अलावा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारी, कर्मी,एनसीसी कैडेट  व कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कलाकारो को तिलक लगाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


 नृत्य और संगीत ने बाँधा समां, झुमे उपस्थित अधिकारी व कर्मी 

सम्मान समारोह के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने देशभक्ति और धर्म भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं। जिसमें गायक नवीन जैन पांड्या ने धर्म का है ये राज मुकुट, सनातनियों  का नाज़ है, है पावन संगम की धरती ये प्रयागराज है...,आराध्या सिन्हा ने साथी कदम बढ़ाना, धन्यवाद दे आना,रेल कर्मियों की सेवा को हरगिज़ न भूल जाना.. ऋतु सिंह ने देश रंगीला, रंगीला…,राकेश सिंह राजपूत ने जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया… हार्दिक लड्ढा ने  तेरी मिट्टी में मिल जावाँ… इसके उपरांत एनसीसी कैडेट ऋतू सिंह ने हाल मे ही राज पथ दिल्ली मे झारखण्ड से नृत्य के क्षेत्र मे हिस्सा लिया और हाल मे ही झारखण्ड और बिहार के राज्यपाल ने राँची और पटना मे अलग अलग सम्मानित किया था इसे उद्देश्य को लेकर कोडरमा मे प्रेरणा शाखा ने इस ऊंचे मुकाम पर पहुँचने के लिए सम्मानित किया।  कार्यक्रम के दौरान देश रंगीला रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत कर पुलिस के जवानों का मनोबल बढ़ाया। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि रेलवे कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी केवल काम नहीं करते, बल्कि समर्पण और निष्ठा के साथ राष्ट्र सेवा में जुटे रहते हैं। यह सम्मान समारोह न केवल एक औपचारिकता थी, बल्कि यह उन कर्मवीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर था, जिन्होंने महाकुंभ को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

यह भी पढ़ें विधायक सुदीप गुड़िया ने विधानसभा में उठाया स्वास्थ्य और राजस्व विभाग में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा

मौके पर स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार, सीटीआई बच्चा सिंह, सीटीआई-2 दीपक कुमार, वाणिज्य परवेक्षक प्रवीण कुमार, राजीव कुमार, एएसआई ओमप्रकाश सिंह, वशिष्ठ नारायण यादव, परवेज़ खान, नीलू कुमारी, किरण कुमारी, नीतू कुमारी एवं प्रेरणा शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, प्रिया अग्रवाल, दीपा गुप्ता रीचा भोजनवाला, खुशबू केडिया, रजनी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अनु संघई अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें गैरकानूनी कफ सिरप रैकेट पर बड़ी कार्रवाई: ईडी ने देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी, मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल निशाने पर

Edited By: Hritik Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान