Chaibasa News: खुला माँ का पट, जय माँ दुर्गा की गूंज से गुंजायमान हुआ शहर
दुर्गा पूजा सामाजिक समरसता का प्रतीक: मुकुंद रुंगटा

पूजा उत्सव का विधिवत शुभ आरंभ समिति के संरक्षक उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा के द्वारा विधिवत रूप से दिप- धूप प्रज्वलित कर किया गया एवं माता रानी से सबके कल्याण कामना की गई. बच्चों के लिए एसआर रुंगटा मेमोरियल चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
चाईबासा: महाषष्ठी की संध्या पर बुधवार को आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति, चाईबासा द्वारा आयोजित पूजा उत्सव का विधिवत शुभ आरंभ समिति के संरक्षक उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा के द्वारा विधिवत रूप से दिप- धूप प्रज्वलित कर किया गया एवं माता रानी से सबके कल्याण कामना की गई.

इस अवसर पर समिति के तपन कुमार मित्रा , प्रभाष सरकार , त्रिशानु राय , गौतम सरकार , दिलीप अग्रवाल , देबनाथ सरकार , रतन डे दीप चटर्जी , भरत रुंगटा , निरुपम मित्रा , कार्तिक सरकार , वैभव बजाज , रुपक सेनगुप्ता , सुशांत चटर्जी , वैभव बजाज , आदित्य सरकार , सुभोजीत डे ,रुद्रों सरकार पुरोहित अनूप मुखर्जी , विश्वनाथ राय , स्वाधीन बनर्जी , तपन बनर्जी , आसीत राय आदि उपस्थित थे .