Chaibasa News: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का हुआ विधिवत उद्घाटन
पंडाल अनावरण के बाद उमड़ी भक्तों की भीड़
मां की वंदना करते हुए विधिवत्त तरीके से पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया.
चाईबासा: नवरात्रि के शुभ अवसर गाड़ीखाना स्थित हनुमान मंदिर चौक के दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शहर के समाजसेवी साथ ही अमला टोला काली पूजा के अध्यक्ष और वैश्य संघर्ष मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष सुनील प्रसाद साव के द्वारा किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी सुधाकर सिंह मुंडा, अमला टोला काली पूजा समिति के बाबू भट्टाचार्य, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष संजय चौबे, विक्की शर्मा साथ ही गांधी टोला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पटेल उपस्थित हुए. मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर एवं दीप जलाकर मां की वंदना करते हुए विधिवत्त तरीके से पूजा पंडाल का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि सुनील प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि गाड़ी खाना के लोगों से मेरा बहुत ही पुराना संबंध रहा है. इस पूजा समिति के संस्थापक व सदस्य सदस्य स्वर्गीय धर्म मिंस से मेरा बहुत करीबी रहा है. इस पूजा समिति के सदस्यों द्वारा कम संसाधन में भी बेहतर पूजा का आयोजन करता आ रहा है. पूजा समिति के द्वारा पंडाल विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र पूरे शहर में रहता है, जिस कारण पूरे शहर की भीड़ यहां पर रहती है, मेरा पूरा सहयोग इस पूजा समिति को रहेगा. इस बार पूजा के दौरान मुझे गाड़ी खाना बुलाया गया, जो काफी अच्छा लगा. मां के दर्शन करने के मां के आशीर्वाद के साथ-साथ यह के लोगों का जो सम्मान मिला है, इसके लिए मैं पूरे गाड़ी का दुर्गा पूजा समिति को धन्यवाद देता हूं.
उद्घाटन में मौजूद विशिष्ट अतिथि के रूप में पशुपालन पदाधिकारी सुधाकर मुंडा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां का दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया और जो सम्मान मुझे पूजा समिति से मिला है इसके लिए मैं पूरे पूजा समिति को धन्यवाद देता हूं.
कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हनुमान मंदिर चौक के अध्यक्ष आनंद प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह,महादेव कारवां, ओमकार करवा, सदस्य प्रकाश करवा,रविंद्र करवा, जय गिरी गिस्वामी,दीपक गुप्ता, रोशन जायसवाल, संतोष पंडित राजू सेन संतोष कुमार मिश्रा सामोद करवा जयनारायण करवा संतोष करवा मनोज सोरेन रोहित विश्वकर्मा सहित सदस्य गण विशेष रूप से सम्मिलित हुए.