Chaibasa News: एनएच-75 के निर्माण के लिए कैबिनेट से मिली स्वीकृति, ग्रामीणों में खुशी की लहर
ग्रामीणों ने इस बाबत मंत्री दीपक बिरुवा का आभार जताया है
सड़क काफी जर्जर हालत में है. जिस कारण आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. सड़क बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत झींकपानी व टोंटो प्रखंड के लोकेसाई मेन रोड (NH-75E पर) से टोंटो-रेंगड़ाहातू (चाईबासा-टोन्टो-रोआम पथ पर) पथ बहुत जल्द बनने वाली है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे स्वीकृति प्रदान की गई है. टोंटो-रेंगड़ाहातू (चाईबासा-टोन्टो-रोआम पथ पर) पथ (लंबाई-25.105 किमी) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण, मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन सहित) हेतु 74,16,19,800/- (चौहत्तर करोड़ सोलह लाख उन्नीस हजार आठ सौ रू०) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
सड़क बनाने की खबर पाकर जर्जर सड़क से जूझ रहे इस इलाके के लोगों ने मंत्री दीपक बिरुवा का आभार प्रकट किया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क काफी जर्जर हालत में है. जिस कारण आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. सड़क बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.