Chaibasa News: विधायक सोनाराम सिंकु की अध्यक्षता में जनसंवाद अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक
जनसंवाद अभियान को लकर बनायी रणनीति
विधायक सोनाराम सिंकु ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए जहां रणनीति तैयार की. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया.
चाईबासा: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा सफल आयोजित जन संवाद सह अभियान लक्ष्य 2024 कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जगन्नाथपुर प्रखण्ड के जिंतुगाड़ा ग्राम टोला-दुरलीपी में विधायक सोनाराम सिंकु के आवासीय प्रांगण में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान विधायक सोनाराम सिंकु ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए जहां रणनीति तैयार की. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इसी तरह मजबूती से चुनाव पर्व को भी सफल बनाना है. कार्यकर्ता ही पार्टी और संगठन का ताकत है.
बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, कांग्रेस जगन्नाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, नोवामुंडी प्रखण्ड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, टोंटो प्रखण्ड अध्यक्ष संजय हेंब्रम, जगन्नाथपुर प्रखण्ड प्रमुख बुधराम पूर्ति ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार रखे. सोनाराम सिंकु ने आये हुए सभी कार्यकर्ताओं को जनसंवाद कार्यक्रम सफल होने का सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दिए और निवेदन करते हुए आग्रह किया कि आगामी विधानसभा चुनाव पूरे मजबूती के साथ लड़ना है. केकेसी पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष आनन्द गोप पूर्व जिला सचिव संदीप कुमार दास को पार्टी में पुनः स्वागत किया गया. मौके पर सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित रहे.