Chaibasa News: विधायक सोनाराम सिंकु की अध्यक्षता में जनसंवाद अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक
जनसंवाद अभियान को लकर बनायी रणनीति
By: संतोष वर्मा
On

विधायक सोनाराम सिंकु ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए जहां रणनीति तैयार की. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया.
चाईबासा: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा सफल आयोजित जन संवाद सह अभियान लक्ष्य 2024 कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जगन्नाथपुर प्रखण्ड के जिंतुगाड़ा ग्राम टोला-दुरलीपी में विधायक सोनाराम सिंकु के आवासीय प्रांगण में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान विधायक सोनाराम सिंकु ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए जहां रणनीति तैयार की. वहीं विधायक सोनाराम सिंकु ने जनसंवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इसी तरह मजबूती से चुनाव पर्व को भी सफल बनाना है. कार्यकर्ता ही पार्टी और संगठन का ताकत है.

Edited By: Subodh Kumar