Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल की पहल, लोकसभा क्षेत्र में शुरू किया सांसद पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र वितरण अभियान
दर्जनों अखाड़ा धारियों के बीच लाठी- तलवार भेंट किया
.jpg)
रविवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा, बरही और चौपारण प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ा धारियों के बीच सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे और उन्हें पारंपरिक लाठी तलवार भेंटकर हजारीबाग के ऐतिहासिक रामनवमी की परंपरा को जीवंत रखने हुए लाठी तलवार का हैरतअंग्रेज करतब दिखाने का आग्रह किया।
हजारीबाग: लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग की ऐतिहासिक और ख्यातिपूर्ण रामनवमी महोत्सव-2025 को लेकर हजारीबाग रामनवमी के पुराने स्वरूप को जीवंत करने और पारंपरिक कला- कौशल प्रदर्शन के साथ झांकियां का कारवां निकलें इस उद्देश्य को लेकर "सांसद पारंपरिक अस्त्र शस्त्र वितरण अभियान -2025" की शुरुआत शनिवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोला, चितरपुर और रामगढ़ में विभिन्न दर्जनों अखाड़ा धारियों के बीच लाठी- तलवार भेंटकर किया।

प्रत्येक अखाड़ा को सांसद मनीष जायसवाल की ओर से 21 लाठी और 02 तलवार भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल की पदमा प्रखंड के सभी अखाड़ा धारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा और उनके ऐसे कार्यों को समाज के एकजुटता के लिए प्रेरक बताया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल से लोटिया जलाशय के गहरीकरण और विस्तारीकरण कराने, पदमा रेलवे स्टेशन में इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव कराने एवं इको सेंसेटिव जोन से संबंधित मामले पर संज्ञान लेने का सार्वजनिक रूप से आग्रह किया। मौके पर मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग का रामनवमी की ख्याति यहां के रामनवमी के पुराने वैभव से रहा है।
पुराने समय में विशाल महावीरी पताखे के साथ शानदार अस्त्र-शस्त्र परिचालन के साथ झांकियां का कारवां जब गुजरा था तो लोग इस हैरत अंग्रेज कारनामे को देखने के लिए ठहर जाते थे। हजारीबाग के रामनवमी के इस पुराने स्वरूप और वैभव को जीवंत करने के उद्देश्य से हमनेअखाड़ा धारियों के हौसलाफजाई का पहल शुरू किया है जिसका सकारात्मक परिणाम हुआ कि रामनवमी के जुलूस में बीते कुछ वर्षों से लाठी और तलवार का करतब दिखने लगा। उन्होंने सभी अखाड़ा धारी से आग्रह किया कि सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में नशामुक्त होकर अपने कला कौशल का प्रदर्शन करें और रामनवमी का त्यौहार पूरे उत्साह के साथ बनाएं ।
मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अजय मेहता, विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव, पदमा भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, जिला परिषद सदस्य बसंत नारायण मेहता, प्रमुख वीणा देवी, भाजपा नेता अवध यादव, सुबोध यादव, अशोक केसरी, अजय कुमार साहू, गणेश साव, प्रभु मेहता, महेश्वर राणा, विजय यादव, महेंद्र पांडेय, निशांत सिंह, मुनेश्वर मेहता, अरूणजय मेहता, मुकेश केशरी, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
रामनवमी पर्व की परंपरा को सशक्त करने के लिए सांसद व विधायक ने किया अस्त्र-शस्त्र वितरण
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री रामनवमी पर्व की परंपरा को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज यादव ने धनबाद रोड स्थित नया दुर्गा मंदिर परिसर में विभिन्न रामनवमी अखाड़ों के बीच सांसद अस्त्र- शस्त्र वितरण अभियान- 2025 के तहत पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का वितरण किया। बरही प्रखंड क्षेत्र के कुल 80 अखाड़ाधारियों को पारंपरिक हथियार और 1680 डंडा भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम का संचालन विहिप के जिला सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता ने किया। अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों ने सांसद व विधायक को भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल ने विभिन्न अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष, सचिव और रामभक्तों को संबोधित करते हुए अनुशासित तरीके से श्री रामनवमी पर्व मनाने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से नशापान से परहेज करने और अश्लील गीत नहीं बजाने की हिदायत दी, ताकि श्री रामनवमी पर्व की पवित्रता और गरिमा बनी रहे।
उन्होंने कहा कि हजारीबाग में श्री रामनवमी शोभायात्रा की चर्चा अब विदेशों तक हो रही है, जो क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। साथ ही, उन्होंने कहा कि समय के साथ इस पर्व को मनाने के तरीके में काफी बदलाव आया है, जिससे इसके प्रभाव और भव्यता में वृद्धि हुई है। बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि रामनवमी पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और वीरता का प्रतीक है। उन्होंने सभी अखाड़ों के सदस्यों को इस पर्व को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, मुखिया मोतीलाल चौधरी, सकलदेव यादव, सुरेंद्र रजक, राजसिंह चौहान, युवा नेता आकाश जायसवाल, पंसस विकास सिंह, कांति देवी, छोटन ठाकुर, पिंटू साहू, मुन्ना यादव, अंकीत साहू, शिवा निषाद, पिंटू केशरी, सुनील साहू, इन्द्रदेव ठाकुर, पंकज बर्णवाल, डिलो पासवान, गणेश साव, राहुल गुप्ता, गुड्डू जायसवाल, संजय रविदास, राजेश केशरी उर्फ मेवालाल सहित अन्य रामभक्त उपस्थित थे।