Giridih News: युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, शव को गड्ढे में छुपाया
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी श्याम किशोर का कहना है कि दो दिन पहले ही किशोर की हत्या कर दी गई है. क्योंकि इलाका जंगली है और यहां पर अमूमन लोग आते नहीं है. इस कारण लोगों को पता नहीं चल सका.
गिरीडीह: गिरीडीह में पांडेयडीह मैगजीनिया के पास एक किशोर का शव बरामद हुआ है. मामला मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र का है. मृतक किशोर के शव के सिर को बुरी तरह से कुचला गया है. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. आशंका जतायी जा रही है कि किशोर की हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. मृतक की उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास बताई जा रही है और उसने काले रंग का फुल पैंट, गुलाबी शर्ट और टी-शर्ट पहन रखा था.
इस घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार को मुफ़स्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शव की हालत देख कर पुलिस ने हत्या के मामले की आशंका जतायी है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि किसी ने किशोर की हत्या करने के बाद शव को उसरी नदी के पास ट्रैक्टर के आने जाने से बने रास्ते के गड्ढे में छिपा दिया था. थाना प्रभारी श्याम किशोर का कहना है कि दो दिन पहले ही किशोर की हत्या कर दी गई है.
क्योंकि इलाका जंगली है और यहां पर अमूमन लोग आते नहीं है. इस कारण लोगों को पता नहीं चल सका. गुरुवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने कहा कि पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है. साथ ही अलग-अलग टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के संबंध में वरीय अधिकारियों को अवगत कर दिया गया है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
ऐसे में पत्थर से कूचकर किशोर की हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में मातम फैल गया है.
थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो का कहना है कि मृत किशोर का चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है.
पत्थर से कूच-कूचकर किशोर को मार डाला, फिर गड्ढे में छिपा दिया श’व
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मैगजीनिया के पास गुरुवार को एक किशोर का शव बरामद हुआ है, जिसके सिर और चेहरे पर चोट के गहरे निशान हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोर की हत्या पत्थर से कूच-कूचकर की गई है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मृतक किशोर का सिर बुरी तरह से कुचला हुआ है और शव के आसपास पत्थर पड़े हुए थे. प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है,
पुलिस ने घटनास्थल पर गहन जांच की और पाया कि एक जूता भी वहां पड़ा हुआ है, जिसे देखकर पुलिस ने जांच को और आगे बढ़ाया. हालांकि,
पुलिस के मुताबिक, किशोर की हत्या लगभग दो दिन पहले की गई प्रतीत होती है. चूंकि घटनास्थल जंगली क्षेत्र में है और आमतौर पर यहां लोग नहीं आते, इसलिए घटना की जानकारी देर से मिली. थाना प्रभारी ने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को लगाया है और मामले की जांच जारी है.