Giridih News: निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने तिसरी प्रखंड के कई क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों की समस्याओं से हुए अवगत
निरंजन राय ने कहा, धनवार विधानसभा क्षेत्र को नंबर वन क्षेत्र बनाएंगे
निरंजन राय ने कहा, चुनाव में कुछ प्रत्याशियों द्वारा विकास के नाम पर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन विकास नही करते हैं. यदि हम विकास का दावा कर रहे हैं तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास करेंगे.
गिरिडीह: धनवार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. कई दिग्गज प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं राजधनवार क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय एवं उनके सहयोगियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में तिसरी प्रखंड के भंडारी सहित अनेको गांव का दौरा कर वे जनता से रूबरू हुए और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए.
दौरे के दौरान हर क्षेत्र में उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता शिक्षा, रोज़गार और स्वास्थ्य, बिजली पानी पर होगा. उन्होंने कहा, चुनाव में कुछ प्रत्याशियों द्वारा विकास के नाम पर बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन विकास नही करते हैं. यदि हम विकास का दावा कर रहे हैं तो निश्चित रूप से क्षेत्र का विकास करेंगे. उन्होंने कहा, हम शुरू से ही समाज सेवा करते आ रहे हैं. जनता अब की बार मौका देती है तो विधायक और आपका बेटा बनकर पुरा राजधनवार क्षेत्र में विकास का कार्य करेंगे. अगर धनवार की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिलता है तो हम धनवार विधानसभा को नंबर वन क्षेत्र बनाएंगे. इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी.
इस मौके पर संत राय, पप्पू यादव, विकास यादव, पिंकेश सिंह, प्रमोद कुमार, सुशील राय, शिव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.