CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से होंगी शुरू
कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी. बता दें कि 44 लाख से ज़्यादा छात्र इस बार परीक्षा में शामिल होंगे.
रांची: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है. जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी जबकि 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी. बता दें कि 44 लाख से ज़्यादा छात्र इस बार परीक्षा में शामिल होंगे.
10वीं और 12वीं की परीक्षा के टाइम टेबल एवं डेट शेड्यूल इस प्रकार है:
कक्षा 12वीं की डेटशीट
दिनांक विषय
15 फरवरी शारीरिक शिक्षा
21 फरवरी भौतिक विज्ञान / फिजिक्स
22 फरवरी व्यवसाय अध्ययन / बिजनेस स्टडीज
24 फरवरी भूगोल
27 फरवरी रसायन विज्ञान
8 मार्च गणित – मानक / एप्लाइड गणित
11 मार्च इंग्लिश इलेक्टिव / इंग्लिश कोर
19 मार्च अर्थशास्त्र / इकॉनॉमिक्स
22 मार्च राजनीति विज्ञान / पॉलिटिकल साइंंस
25 मार्च जीव विज्ञान / बायोलॉजी
26 मार्च लेखांकन
1 अप्रैल इतिहास
4 अप्रैल मनोविज्ञान / साइकोलॉजी
कक्षा 10वीं की डेटशीट
दिन विषय
15 फरवरी इंग्लिश कम्युनिकेटिव / इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर
20 फरवरी विज्ञान
22 फरवरी संस्कृत
25 फरवरी सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी हिंदी कोर्स ‘ए’ / ‘बी’
10 मार्च गणित
18 मार्च सूचना प्रौद्योगिकी / इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी