मतगणना को लेकर 23 नवंबर की ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, आदेश जारी
अन्य मार्गों को भी किया जा सकता है Divert और Stop
By: Subodh Kumar
On
चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी. उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
रांची: विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर रांची जिलान्तर्गत प्रथम/द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को कृषि उत्पादन बाजार समिति पण्डरा, रांची अवस्थित वज्र गृह में होना है. मतगणना के दिन विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी हजारों की संख्या में उपस्थित होंगे. चुनाव में विजय हुए प्रत्याशी एवं उनके सहयोगियों द्वारा विजय जुलूस निकाली जायेगी, जिसमें काफी संख्या में आम लोगों का भीड़-भाड़ एवं वाहनों की आवाजाही होगी. उक्त अवसर पर यातायाता व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
23 नवंबर को रांची शहर में यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार होगी :
- सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक पिस्का मोड़ से तिलता चौक रिंग रोड़ तक छोटे मालवाहक/ऑटो/ई-रिक्शा/बस का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
- अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक रांची शहर में छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
- सुबह 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक पिस्का मोड से पंडरा एवं काठीटांड़ की ओर जाने वाले सभी ऑटो/ ई-रिक्शा/बस पिस्का मोड से बाये मुड़कर कटहल मोड़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.
- तिलता रिंग रोड से पिस्का मोड की ओर आने वाले ऑटो/ई-रिक्शा/बस तिलता चौक से बाएं या दाएं मुड़कर रिंग रोड़ से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं.
- न्यू मार्केट चौक से पिस्का मोड़, पिस्का मोड़ चौक से तिलता चौक रिंग रोड बीच के मार्ग का उपयोग शहर में प्रवेश एवं बाहर जाने के लिए कम से कम करें.
- 23 नवंबर को आवश्यकतानुसार विजय जुलूस के दौरान अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है.
Edited By: Subodh Kumar