Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
इस भीषण सड़क हादसे में 25 से अधिक लोग घायल हो गए
स्थानीयों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान निर्माता कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. बचाव कार्य में लगे सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की व दरवाजा तोड़कर मृतकों व घायलों को एक-एक कर बाहर निकाला.
हजारीबाग: हजारीबाग से एक भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक हजारीबाग के बरकट्ठा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना के संबंध में बताया गया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कोलकाता से बिहार जा रही अद्यंत नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
स्थानीयों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान निर्माता कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है. इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस बल व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. बचाव कार्य में लगे सभी लोगों ने सड़क पर पलटी बस की खिड़की व दरवाजा तोड़कर मृतकों व घायलों को एक-एक कर बाहर निकाला. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में चल रहा है. मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की बताई जा रही है.