Giridih News: वाहन चेकिंग में सरौन चेकपोस्ट पर कार की स्टेपनी से 25 लाख नगद बरामद
तीन लोगों को पुलिस ने लिया है हिरासत में
वाहन जांच अभियान के दौरान बिहार से झारखंड आ रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार के डिक्की में रखा स्टेपनी के टायर में से लगभग पच्चीस लाख नगद रुपया बरामद कर जप्त किया गया.
गिरिडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड-बिहार के सीमा क्षेत्र स्थित देवरी प्रखंड के बुधुआडीह (सरौन) बॉर्डर पर बनाये गए अंतर्राराज्यीय चेक नाका पर जहां आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से ही एसएसटी टीम और देवरी थाना पुलिस द्वारा लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू व प्रभारी दंडाधिकारी राजेश बास्के के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान बिहार से झारखंड आ रहे एक स्विफ्ट डिजायर कार के डिक्की में रखा स्टेपनी के टायर में से लगभग पच्चीस लाख नगद रुपया बरामद कर जप्त किया गया.
साथ ही कार पर सवार तीन लोग थे उनसे पुछताछ किया जा रहा है. इस बाबत देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई है. लगभग 25 लाख रुपया नगद बरामद किया गया. इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दे दी गई है. सूचना पर आयकर विभाग के अधिकारी देवरी थाना पहुंचे. खबर लिखे जाने तक बरामद नोटों की गिनती व कागजी प्रक्रिया मौजूद आयकर विभाग के अधिकारी व एसएसटी टीम के द्वारा देवरी थाना में की जा रही थी.