Giridih News: कामरेड विनोद मिश्रा की भाकपा माले ने मनायी पुण्यतिथि
बिनोद बिहारी महतो व प्रीतम महतो को भी याद किया
पार्टी के प्रखंड कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में माले कार्यकर्ताओं ने कामरेड विनोद मिश्रा के समर्थन में नारे लगाते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, एवं उनके सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने पर बल दिया
गिरिडीह: तिसरी के गांधी मैदान में बुधवार को भाकपा माले के पूर्व महासचिव सह समाजिक बदलाव के महान क्रांतिकारी नेता कामरेड विनोद मिश्रा, बिनोद बिहारी महतो और पूर्व विधायक राजकुमार यादव के पिता प्रीतम महतो की प्रतिमा पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर पुण्य तिथि मनाया.
पार्टी के प्रखंड कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में माले कार्यकर्ताओं ने कामरेड विनोद मिश्रा के समर्थन में नारे लगाते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, एवं उनके सिद्धांतों को गांव गांव तक पहुंचाने पर बल दिया. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए एक जुट होने की आवश्यकता है. किसान और दलितों पर हमला बर्दास्त नही किया जायेगा. इन दिनों झारखंड प्रदेश भ्रष्ट्राचार और जमीन लूट का राज्य बन गया है. बाबूलाल मरांडी के दुबारा धनवार विधानसभा से विधायक बनने पर धनवार दस वर्ष पीछे चला गया है. सीजीएल परीक्षा को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया जाना निंदनीय है, इसकी जांच होनी चाहिए.
मौके पर जयनारायण यादव, मंटू शर्मा, मनीष गोयल, लालू राय, उपेंद्र शर्मा, मुन्ना गुप्ता, राजकुमार शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.