Giridih News: पुआल के कुंभा में लगी आग, माँ-बेटा जिंदा जले
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेजा
दोनों साथ में खिलहान बने पुआल के कुंभा में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए पास में लकड़ियों जलाकर रखा गया था. रात में अलाव की आग पुआल में लग गई, जिससे कुंभा पूरी तरह जलकर खाक हो गया
गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के जिलिमटांड़ गांव में शुक्रवार रात एक खलिहान में आग लगी खलिहान में बने कुम्भे में सो रहे मां और बेटे की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद पुरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक में 45 वर्षीय नुनिया देवी और उसके बेटे बाबूचांद मुर्मू हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि पुआल के कुंभा में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों साथ में खिलहान बने पुआल के कुंभा में सो रहे थे. ठंड से बचने के लिए पास में लकड़ियों जलाकर रखा गया था. रात में अलाव की आग पुआल में लग गई, जिससे कुंभा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. आग इतनी तेजी से फैली कि मां-बेटा कुंभा से बाहर नहीं निकल सके और न ही किसी को मदद के लिए पुकार पाए. आग की लपटों ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.