डायन-बिसाही के आरोप में महिला को प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई करे पुलिस: बाबूलाल
मामले में सीएम को भी निर्देश देने की बात कही
बाबूलाल मरांडी ने कहा, रांची पुलिस सम्बन्धित मामले में दोषियों के ऊपर विधिसम्मत कारवाई करें एवं पीड़ित आदिवासी महिला को उचित सहायता प्रदान करें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी, अधिकारियों को निर्देशित करें कि महिलाओं के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृति दोबारा ना हो.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चान्हो में एक आदिवासी महिला को डायन-बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित किये जाने के मामले की घोर निंदा की है. इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि रांची में आदिवासी महिला के ऊपर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. रांची पुलिस सम्बन्धित मामले में दोषियों के ऊपर विधिसम्मत कारवाई करें एवं पीड़ित आदिवासी महिला को उचित सहायता प्रदान करें. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी, अधिकारियों को निर्देशित करें कि महिलाओं के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृति दोबारा ना हो.
रांची में आदिवासी महिला के ऊपर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।@ranchipolice सम्बन्धित मामले में दोषियों के ऊपर विधिसम्मत कारवाई करें एवं पीड़ित आदिवासी महिला को उचित सहायता प्रदान करें।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 4, 2024
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी,… pic.twitter.com/58K3TYNjsv