बेटी से मिलने आये पिता की दामाद ने कुदाल से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
मृतक की पहचान लोहडीह गांव निवासी 75 वर्षीय सतीश नाग के रूप में हुई
By: Subodh Kumar
On
किसी बात पर ससुर के साथ कहासुनी हो गई थी. बात बढ़ने पर गुस्से में उसने कुदाल से उनकी हत्या कर दी. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और सनकी प्रवृती का है.
खूंटी: खूंटी के पोसेया गांव में एक व्यक्ति के हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. घटना थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. घटना गुरुवार देर शाम की है. मृतक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के लोहडीह गांव निवासी 75 वर्षीय सतीश नाग के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि सतीश नाग अपनी बेटी से मिलने पोसेया गांव आये थे. आरोपी के बेटे ने खूंटी थाना पहुंचकर अपने नाना की हत्या की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में आरोपी रमिया पहान को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें पलामू के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार के निधन पर शोक सभा, सांस्कृतिक आंदोलन को अपूर्णनीय क्षति
यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला
Edited By: Subodh Kumar
