Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन
परीक्षा के जरिये छात्रों की शैक्षणिक दक्षता और वैचारिक समझ का आकलन करना था
By: Kumar Ramesham
On
सर्वेक्षण में मुख्य विषयों को शामिल किया गया, जिससे सीबीएसई को सीखने के परिणामों का मूल्यांकन करने और शैक्षणिक सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करने की अनुमति मिली.
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), नई दिल्ली द्वारा आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा आयोजित की गई. इस राष्ट्रव्यापी मूल्यांकन का उद्देश्य कक्षा 3, 6 और 9 में छात्रों की शैक्षणिक दक्षता और वैचारिक समझ का आकलन करना था.

मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रशासन ने इस अवसर के लिए सीबीएसई का आभार व्यक्त किया और समग्र शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. परीक्षा को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सहित पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही.
Edited By: Subodh Kumar
