रांची में यातायात नियमों को लेकर प्रशासन सख्त, नियम तोड़नेवालों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
यातायात नियम उल्लंघन के चंद मिनटों में कट रहा ई-चालान

रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की राजधानीवासियों से अपील, यातायात नियमों का करें पालन, दुर्घटना को नहीं दे आमंत्रण..
रांची: राजधानी रांची की सड़कों पर यदि आप अपनी वाहन से निकलते हैं तो सावधान हो जाइए और सभी यातायात निमयों का बखूबी पालन करनें की आदत डाल लिजिए. ऐसा इसलिए कि रांची में यातायात नियम तोड़ना आपके लिए जी का जंजाल बन सकता है. एक तो इन नियमों के उलंघन के दौरान सड़कों पर दौड़ रही हाई स्पीड वाहनों से सड़क दुर्घटना में जान जाने का खतरा है तो दूसरी तरफ आपके घर का बजट बिगड़ सकता है क्योंकि इन नियमों को न मानने के एवज में आपको भारी रकम जुर्माना के रुप में जमा करना पड़ सकता है. इसलिए जरुरी है कि आप खुद सुरक्षीत रहते हुए दूसरे की भी सुरक्षा को लेकर गंभीर हो जाएं वैसे में आप आर्थिक नुकसान से भी बच सकते हैं. इसलिए रांची स्मार्ट सिटी की ओर से राजधानीवासियों से अपील किया गया है कि आप यातायात नियमों को अनदेखा न करें.

किस किस का कटता है ई-चालान
अभीतक रांची में दो पहिया वाहनों पर यात्रा करनेवाले वैसे लोगों का चालान कटता है जो हेलमेट नही पहलते हैं ये नियम दोनो सवारी पर लागू होता है. दो पहिया या चार पहिया वाहन दोनों पर रौंग साईड से चलने पर ई चालान कटता है. शहर की सड़कों पर यदि निर्धारित गति से ज्यादा गति पर गाड़ी चलती है तो उसपर भी ई चालान कटना तय है. वर्त्तमान में विभिन्न मार्गों में अलग अलग गति सीमा निर्धारित किया गया है. केवल इस तीन प्रकार के उलंघन में प्रतिदिन शहर में 3-5 हजार ई चालान निर्गत होता है. इसके आलावा वर्तमान में सीट बेल्ट और रेड लाइट जंप का चालान ऑफलाइन मोड में कट रहा है.
किन किन इलाकों में कटता है ई-चालान
रिंगरोड से शहर में जितने भी इंट्री और एक्जीट मार्ग हैं न सभी मार्गों पर ई-चालान कटता है. महात्मा गांधी मार्ग,हरमू बाईपास,हिनू-डोरंडा,बिरसा चौक से धुर्वा का इलाका,कडरू-अरगोड़ा-कटहलमोड़,रेडियम रोड,बरियातु,कांके रोड,रातू रोड का कुछ इलाका,बिरसा चौक खूंटी रोड,नामकुम,लालपुर,थड़पकना,कांटाटोली-कोकर,चुटिया सहित शहर के अधिकांश इलाके अर्थात् रिंग रोड के अंदर शहर में कहीं भी, स्मार्ट सिटी की ओर से ऐसे उपकरण लगाए गए हैं जिनसे ऑनलाइन चालान कट रहा है.
लोगों के बीच चलाया जा रहा जागरुकता अभियान
ई चालान कटने से पहले विभिन्न समाचार पत्रों और अन्य मीडिया के माध्यमों से लोगों को इसकी जानकारी दी गयी है. वर्तमान में स्मनार्ट सिटी की ओर से पब्लिक ऐड्रेस सेस्टम और वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड के माध्यम से यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. यातायात पुलिस विभिन्न माध्यमों से लोगों तक इन संदेसों को पहुंचा रही है. इस खबर का मकशद ये है कि आप यातायात नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षीत और दूसरे को भी सुरक्षीत चलनें दे ऐसा करनें से आपपर अतिरिक्त र्थिक दबाव भी नही पड़ेगा नहीं तो बेवजह आपको जुर्माना के रुप में अपनी पैकेट ढीली करनीं पड़ेगी.