Jamshedpur News: फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद
तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है
गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर, गरूड़बासा स्थित नवीन कुमार सिंह के घर में में अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जमशेदपुर: गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर, गरूड़बासा स्थित नवीन कुमार सिंह के घर में में अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले के बारे में बताया गया कि गोविन्दपुर थाना काण्ड सं0 108/24, दिनांक 18.11.24, धारा 09/118(2)/329/351(3)/3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 27 शस्त्र अधिनियम में प्रकाश नगर, गरूड़बासा स्थित नवीन कुमार सिंह के घर में अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग की गई थी जिसके उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना स्तर से एक टीम गठित की गई.
उक्त टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त (01) रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा (उम्र 21 वर्ष) पिता मंगल लोहार, पता प्रकाश नगर, गरुडबासा, थाना गोविन्दपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम, (02) गौरव गोस्वामी (उम्र 23 वर्ष) पिता रंजीत गोस्वामी, पता हो०नं० 125, नियर पुष्पा अपार्टमेन्ट, घोड्यांधा, थाना गोविन्दपुर, जिला पूर्वी सिंहभूम, (03) अमन महतो (उम्र 22 वर्ष) पिता भरत महतो, पता मकान सं0 374, बिरसानगर, जोन नं० 01 बी. नियर आंध्रा समिति, थाना बिरसानगर, जिला पूर्वी सिंहभूम को गिरफ्तार किया गया.
तीनों के द्वारा अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में वादी नवीन कुमार सिंह के घर पर गोली चलाने की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की गई. तत्पश्चात तीनों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं काण्ड में प्रयुक्त यामहा मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन नं० JH05DP-2293) को बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है. तीनों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण:
01. रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा उम्र करीब 21 वर्ष पे0-मंगल लोहार सा०-प्रकाशनगर गुरडबासा थाना- गोविन्दपुर जिला-पूर्वी सिंहभूम,
02. गौरव गोस्वामी उम्र 23 पे0 रंजीत गोस्वासी सा०- हो0नं0-125 निवर पुष्मा अपार्मेन्ट घोडाबाध थाना- गोविन्दपुर
03. अमन महतो उम्र 22 वर्ष पे0-भरत महतो सा० मा0नं0-374 बिरसानगर जोन नं0-1 वी नियर आध्रा समिति थाना-बिरसानगर दोनो जिला-पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर .