Deoghar News: एम्स को मुहैया कराई जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
आपसी समन्वय स्थापित करते हुए शेष बचे कार्यों को ससमय करें पूर्ण: उपायुक्त
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एम्स प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया, ताकि तय समय अनुसार सभी कार्यों को दुरूस्त किया जा सके.
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में एम्स प्रबंधन को जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाने वाली विभिन्न व्यस्थाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, एम्स परिसर हेतु यातायात की सुविधा, एम्स के हस्तांतिरत जमीन की घेराबंदी, एम्स के आसपास प्लान्ड डेवलपमेंट, सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.
डीसी ने बताया कि एम्स को आवश्यकता अनुसार रोजाना 07 लाख लीटर जलापूर्ति मुहैया कराया जा रहा है और आने वाले समय में एम्स की अधिकतम आवश्यकता को देखते हुए 30 लाख लीटर रोजाना पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही एम्स प्रांगण में अग्निशमन व्यवस्था की सुदृढ़ करने के उदेश्य से एक अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन विभाग से कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है, ताकि आवश्यकतानुसार व्यवस्था एम्स प्रांगण में सुनिश्चित की जा सके. आगे उपायुक्त ने एम्स के नजदीक क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन हेतु सरकारी भवन चयनित करने का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया. साथ ही विद्युत सर्वे से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रस्ताव को भेजने के पश्चात किये जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश भी दिया.
बैठक में डीसी ने एम्स से जुड़े यातायात सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जसीडीह रेलवे स्टेशन से एम्स तक वाहनों की व्यवस्था के अलावा एम्स परिसर एम्स परिसर तक अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से आवागमन की सुविधा, किराया एवं अन्य यातायात से जुड़ी व्यवस्था को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने एम्स परिसर हेतु हस्तांतरित भूमि को सुरक्षित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने निदेश दिया. साथ ही उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एम्स प्रबंधन से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया, ताकि तय समय अनुसार सभी कार्यों को दुरूस्त किया जा सके.
इस दौरान अपर समाहर्ता हीरा कुमार, उप निदेशक एम्स, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, अग्निशमन पदाधिकारी, देवीपुर अंचलाधिकारी, सहायत जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग व एम्स के अधिकारी आदि उपस्थित थे.