Giridih News: खराब गुणवत्ता मटेरियल से किया जा रहा सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने किया विरोध
नव निर्वाचित विधायक बाबूलाल मरांडी से की शिकायत
इंकज कुमार ने कहा कि एक तो हमारे गांव में मुद्दतों बाद पक्की सड़क आई है लेकिन इस सड़क को भी संवेदक द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी जा रही है. सड़क निर्माण में त्रिकुट पत्थर और डस्ट वाले बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है.
गिरीडीह: तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत में गोलगो मोड़ से कानीचिहार अंजनवा तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में घटियां मेटेरियल का उपयोग करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया. बुधवार को अंजनवा में हो रहे सड़क निर्माण कार्य का युवा समाजसेवी इंकज कुमार के नेतृत्व में दर्जनों महिला व पुरुष ग्रामीणों ने विरोध कर तत्काल कार्य बंद करवा दिया. बता दें कि सड़क निर्माण कार्य में घटियां गुणवत्ता वाले गिट्टी और बालू का उपयोग किया जा रहा था.
इस संबंध में इंकज कुमार ने कहा कि एक तो हमारे गांव में मुद्दतों बाद पक्की सड़क आई है लेकिन इस सड़क को भी संवेदक द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दी जा रही है. सड़क निर्माण में त्रिकुट पत्थर और डस्ट वाले बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस प्रकार से निर्माणकार्य किया गया तो यह सड़क जल्द ही जवाब दे देगी. लिहाजा उन्होंने स्थानीय विधायक बाबूलाल मरांडी और झारखंड सरकार के प्रतिनिधि से भी इस ओर ध्यान देने की अपील की है. वहीं पंसस समशीर आलम ने भी खराब गुणवत्ता वाले गिट्टी और बालू का इस्तेमाल नहीं करने की मांग की.
इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी क्षेत्र भ्रमण करते हुए अंजनवा गांव पहुंचे. जहाँ उक्त ग्रामीणों ने बाबूलाल मरांडी से मामले की शिकायत की. जिसपर बाबूलाल ने संवेदक को खराब गुणवत्ता वाले पदार्थ का इस्तेमाल न कर अच्छी गुणवत्ता वाले पदार्थ का इस्तेमाल करने और मानक अनुसार कार्य करने का सख्त निर्देश दिया . वही इस मामले को लेकर आरयू विभाग जेई मनीष कुमार से कॉल के माध्यम से बात किया गया तो उन्होने कहा जांच की जायेगी मेट्रियल खराब होने पर सुधार किया जाएगा विरोध करने में चेतलाल राय, दहनी देवी, रामेश्वर राय, खुशबु देवी, मुन्ना राय, कारू राय, लाछो राय, जाबिर आलम समेत कई ग्रामीण शामिल थे.