Koderma News: डैम क्षेत्र के जामुखाडी से शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस
शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
एसआई रितेश कुमार दल बल के साथ जाकर उक्त शव को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के पश्चात 3 दिनों तक शव को शीतगृह में पहचान के लिए रखा जाएगा.
कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामुखाडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के समीप बुधवार को अज्ञात शव बरामद किया गया. शव के देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद चंदवारा थाना के एसआई रितेश कुमार दल बल के साथ जाकर उक्त शव को बाहर निकाला व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
इस बाबत चंदवारा थाना प्रभारी अरविन्द कुमार ने बताया कि डैम में एक शव तैरता हुआ मिला है. शव की हालत देख कर प्रतीत हो रहा है कि शव कई दिनों से पानी में पड़ा हुआ था. मृतक की उम्र 45-50 वर्ष के लगभग है. शव को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम के पश्चात 3 दिनों तक शव को शीतगृह में पहचान के लिए रखा जाएगा.