Ramgarh News: विश्व मृदा दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन, दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
उपविकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने फसल उत्पादन में मृदा के महत्व को बताया
By: Sujit Sinha
On
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा 51 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया
रामगढ़: समाहरणालय, बी- ब्लॉक सभागार में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में रामगढ़ उपविकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने फसल उत्पादन में मृदा के महत्व मृदा परीक्षण का महत्व तथा मृदा संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित कृषकों को दी. कृषि विशेषज्ञ मनोज कुमार तथा एसटीएल प्रभारी लोकेश कुमार ने मृदा नमूना संकलन की विधि तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी कृषकों को दी. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा 51 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व रामगढ़ तथा जिला के सभी प्रखंडों के कृषक एवं कृषक मित्र उपस्थित थे.
Edited By: Sujit Sinha