उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विल्सन एएसए, नॉर्वे के लिए अपना पहला निर्यात ऑर्डर भेजा

पोत की लंबाई 89.43 मीटर, चौड़ाई 13.2 मीटर और ड्राफ्ट 4.2 मीटर

उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने विल्सन एएसए, नॉर्वे के लिए अपना पहला निर्यात ऑर्डर भेजा
मार्टीन आमडाल बोथीम (रॉयल नॉर्वेजियन दूतावास) एइनर टॉर्नेस (विल्सन एएसए) मधु एस. नायर (सीएमडी, सीएसएल) और हरिकुमार (सीईओ, यूसीएसएल) लॉन्च के समय

3800 टीडीडब्ल्यू जनरल कार्गो वेसल की सीरीज ऑफ सिक्स के पहले पोत को लॉन्च कर दिया है. यह लॉन्च सीएसएल ग्रुप की ‘आत्म निर्भर भारत’ पहल और भारत सरकार के ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ प्रोग्राम के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है

उडुपी, कर्नाटक, भारत: भारत के अग्रणी शिपयार्ड - कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी उडुपी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने आज मेसर्स विल्सन एएसए, नॉर्वे के लिए बनाए जा रहे 3800 टीडीडब्ल्यू जनरल कार्गो वेसल की सीरीज ऑफ सिक्स के पहले पोत को लॉन्च कर दिया है. यह लॉन्च सीएसएल ग्रुप की ‘आत्म निर्भर भारत’ पहल और भारत सरकार के ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ प्रोग्राम के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.

रॉयल नॉर्वेजियन दूतावास में मिनिस्टर काउंसलर और मिशन की उप-प्रमुख सुश्री मार्टिन आमदल बोथेम को इस पोत को लॉन्च करने का सम्मान मिला, उनके साथ विल्सन एएसए के मुख्य वित्तीय अधिकारी ईनार टॉर्नेस भी थे. इस कार्यक्रम में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु एस. नायर, कोचीन शिपयार्ड के निदेशक (तकनीकी) बिजॉय भास्कर, उडुपी-कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिकुमार ए. और शिपयार्ड के अन्य वरिष्ठ कर्मचारी भी मौजूद थे.

बरगेन, नॉर्वे में मुख्यालय वाली कंपनी विल्सन एएसए यूरोप में अग्रणी शॉर्ट सी फ्लीट ऑपरेटर है और पूरे यूरोप में लगभग 15 मिलियन टन ड्राई कार्गो का परिवहन करती है. कंपनी 1500 से 8500 डीडब्ल्यूटी तक के लगभग 130 जहाजों का बेड़ा संचालित करती है.

विल्सन एएसए ने जून 2024 और सितंबर 2024 में दो बैचों के रूप में 6300 टीडीडब्ल्यू ड्राई कार्गो वेसल्स की आठ संख्या में ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं, कुल मिलाकर 14 जहाज हैं. यह प्रोजेक्ट निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं.

यह भी पढ़ें मुख्य सचिव अलका तिवारी ने साझा किए प्रदेश और देश के विकास से जुड़े तथ्य

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा यार्ड के अधिग्रहण के बाद से यूसीएसएल ने अदाणी हार्बर सर्विसेज लिमिटेड की कंपनी ओशन स्पार्कल लिमिटेड को दो 62टी बोलार्ड पुल टग और पोलस्टार मैरीटाइम लिमिटेड को दो 70टी बोलार्ड पुल टग सफलतापूर्वक डिलीवर किए हैं. यूसीएसएल को ओशन स्पार्कल लिमिटेड (तीन) और पोलस्टार मैरीटाइम लिमिटेड (एक) से दोहराए गए ऑर्डर के रूप में चार 70टी बोलार्ड पुल टग के और ऑर्डर भी मिले हैं.

यह भी पढ़ें एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया का वार्षिक सम्मेलन आगरा में संपन्न

पोत की लंबाई 89.43 मीटर, चौड़ाई 13.2 मीटर और ड्राफ्ट 4.2 मीटर है. कोनोशिप इंटरनेशनल, नीदरलैंड द्वारा डिजाइन किए गए पोत यूरोप के तटीय जल में सामान्य कार्गो परिवहन के लिए पर्यावरण के अनुकूल डीजल इलेक्ट्रिक पोत के रूप में निर्मित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें 73 की उम्र में जाकिर हुसैन का निधन, सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

सीएसएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मधु नायर ने कहा, "उडुपी-कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (यूसीएसएल) ने मेसर्स विल्सन एएसए के लिए मेसर्स कोनोशिप इंटरनेशनल के सहयोग से इस बेहतरीन पोत का निर्माण कर अंतरराष्ट्रीय जहाज निर्माण बाजार में मजबूती से अपने पैर जमा लिए हैं. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनी उडुपी कोचीन शिपयार्ड दोनों ही पश्चिमी यूरोपीय बाजार के लिए उच्च गुणवत्ता वाले जहाजों के निर्माण के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन कर रहे हैं. उडुपी-सीएसएल के मौजूदा ग्राहकों से बार-बार मिलने वाले ऑर्डर इस बात को दर्शाते हैं कि ग्राहक यार्ड की क्षमताओं और उत्कृष्टता पर कितना भरोसा करते हैं.”

उडुपी-कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड को पहले टेबमा शिपयार्ड्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इसे 2020 में एनसीएलटी प्रक्रिया के माध्यम से कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अपने अधीन कर लिया था और तीन साल की छोटी अवधि में यार्ड को लाभ कमाने वाले यार्ड में बदल दिया गया. आज उडुपी-सीएसएल के पास 1500 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर बुक हैं और यह सीएसएल की प्रमुख सहायक कंपनी है.


Best Regards,
Deepika Guleria 
Senior Executive - Media Relations
+91 8219197043
deepika.guleria@newsvoir.com

Edited By: Sujit Sinha

Latest News

Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन Koderma News: मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का आयोजन
Dhanbad News: गोविंदपुर में ट्रक की चपेट में आये बाइक सवार, तीन घायल
koderma News: बाबा साहेब का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान 
Hazaribagh News: मंईयां सम्मान योजना की राज्यस्तरीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने की बैठक
कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला, कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Koderma News: झुमरीतिलैया में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार
Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल