Ranchi News: क्लैट 2025 में डीपीएस रांची के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, संस्कृति पाठक स्टेट टॉपर
संस्कृति पाठक ऑल इंडिया रैंक 34 के साथ स्टेट टॉपर अन्य छात्रों का भी उल्लेखनीय प्रदर्शन
ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी अब विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लॉ कॉलेजों में अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार
रांची: डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक क्षमता का प्रदर्शन दिया है, जिसमें कई छात्रों ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस अवसर पर संस्कृति पाठक ऑल इंडिया रैंक 34 हासिल कर स्टेट टॉपर बनी.
डीपीएस अन्य छात्रों ने भी उल्लेखनीय रैंक हासिल करके अपनी-अपनी कानूनी योग्यता और विश्लेषणात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया. क्वालीफायर में प्रभव शानू (एआईआर 183), ईश बसु (एआईआर 664), अक्षत जैन (एआईआर 1832), सावनजीत (एआईआर 1932), मयंक राज (एआईआर 6835), सुधिष्णा शर्मा (एआईआर 7147), अर्चिता मीनल भेंगराज (एआईआर 9754) और सृष्टि खत्री (एआईआर 17202), आद्रिका प्रवीण (एआईआर 33279) आदि शामिल है. प्रतिष्ठित परीक्षा में 20 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है क्योंकि सफल विद्यार्थियों की सूची अभी भी जारी है
ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी अब विभिन्न प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लॉ कॉलेजों में अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं, जो कानून के क्षेत्र में आशाजनक करियर की नींव रखेंगे.
छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन पर बधाई देते हुए डॉ.आर.के.झा, डीपीएस रांची के प्राचार्य ने कहा, “यह उपलब्धि हमारे छात्रों के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है. मुझे विश्वास है कि वे कानूनी क्षेत्र में अपने लिए एक जगह बनाएंगे एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे.'