चाईबासा: डीएमएफटी फंड से की जाए शिक्षकों की बहाली: बदकुंवार गगराई
हेमंत सोरेन सरकार ढिंढोरा पीटना बंद करें
आदिवासी मूलवासी क्षेत्र में शिक्षको और पदाधिकारियों की कमी से षड्यंत्र की बू आ रही है ताकि आदिवासी मूलवासी के बच्चे पढ़ न सके। सरकार को केंद्र सरकार दिल खोल कर झोला भर भर कर पैसे दे रही है जिसका सदुपयोग नहीं हो रहा है।
चाईबासा: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बदकुंवार गगराई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा झारखंड की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है। सरकार मात्र भ्रामक और झूठे ढिंढोरा पीट रही है। सरकार नोकरी देने के नाम पर छटनी कर रही है। आज तक झारखंड में जो भी विकास हुआ है वह भाजपा की देन है।हेमंत सरकार ने सब कुछ प्रभार पर चल रहा है।
हर विभाग में आधे से अधिक पद रिक्त है। सबसे खराब स्थिति शिक्षा विभाग की है। मध्य विद्यालयों में भी कही एक तो कहीं दो शिक्षक कार्यरत है। हाट गमहरिया, झिकपानी, जगन्नाथपुर और नोवा मुंडी जैसे पिछड़े और बीहड़ क्षेत्रों के चार प्रखंडों को मात्र एक बीईओ संभाल रहे हैं। जबकि चारों प्रखंडों में अलग- अलग प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आवश्यक रूप से होने चाहिए। सरकार एक एक बीईओ के जिम्मे चार पांच प्रखंड का जिम्मा सोप कर शिक्षा तंत्र को चौपट करने का षड्यंत्र कर रही है।
आदिवासी मूलवासी क्षेत्र में शिक्षको और पदाधिकारियों की कमी से षड्यंत्र की बू आ रही है ताकि आदिवासी मूलवासी के बच्चे पढ़ न सके। सरकार को केंद्र सरकार दिल खोल कर झोला भर भर कर पैसे दे रही है जिसका सदुपयोग नहीं हो रहा है। श्री गगराई ने कहा डीएमएफटी का पैसा करोड़ों में पड़ा रहता है। सरकार डीएमएफटीफंड से विकास योजनाओं के नाम पर लूट मचा रखी है। ओडिशा की तरह डीएमएफटी फंड का उपयोग शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि कार्यों में किया जाए।डीएमएफटी फंड से शिक्षको, पदाधिकारियों और कर्मियों की बहाली कर शिक्षको की कमी दूर की जाए।
पूर्व मंत्री ने किया उपायुक्त के कदम की सराहना
विगत दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने टोन्टो प्रखंड के कुछ स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन गुणवत्ता की जांच की, बच्चों के साथ एमडीएम का खाना खाया। ये एक सराहनीय पहल है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है जगन्नाथपुर, हाट गमहरिया, झिक्पानी और नोवा मुंडी में बीईओ का पदस्थापन सुनिश्चित करें साथ ही यथा शीघ्र डीएमएफटी फंड से शिक्षको और कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करें।