Chaibasa News: नक्सली समझ ओडिशा के 2 युवकों की ग्रामीणों ने की हत्या
क्षेत्र के ग्रामीण नक्सलियों और उग्रवादियों से हैं काफी परेशान
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवकों को रस्सी से बांधकर ग्रामीण साथ ले गए हैं. पांच युवक एक बड़े वाहन से चाईबासा पहुंचे थे. ग्रामीणों ने धनुष-बाण लेकर उनके वाहन को रोक लिया था. ग्रामीणों का गुस्सा देखकर तीन युवक मौके से भाग गए लेकिन शेख सादली और शेख नजीर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
चाईबासा: डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि चाईबासा के गुदड़ी इलाके से ओडिशा से आए चार-पांच युवकों में से दो गायब हो गए हैं. इस इलाके में रहने वाले ग्रामीण नक्सलियों और उग्रवादियों से काफी परेशान हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों को नक्सली समझकर मार डाला है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इलाके में पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, मामले में पुष्ट जानकारी मिलते ही मीडिया से साझा किया जाएगा.
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों युवकों को रस्सी से बांधकर ग्रामीण साथ ले गए हैं. पांच युवक एक बड़े वाहन से चाईबासा पहुंचे थे. ग्रामीणों ने धनुष-बाण लेकर उनके वाहन को रोक लिया था. ग्रामीणों का गुस्सा देखकर तीन युवक मौके से भाग गए लेकिन शेख सादली और शेख नजीर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आशंका है कि ग्रामीणों ने दोनों युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. ग्रामीणों के चंगुल से भाग निकले तीन अन्य युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
दरअसल, ओडिशा के रायरंगपुर के रहने वाले शेख शाहिद अली और शेख नजीर अपने तीन अन्य साथियों के साथ चाईबासा के गोइलकेरा आए थे. जिसके बाद दोनों मंगलवार से लापता हैं. आशंका जताई जा रही है कि ग्रामीणों ने दोनों को मवेशी तस्कर या नक्सली समझकर उनकी हत्या कर दी है. हालांकि चाईबासा पुलिस को अभी शव नहीं मिला है. दोनों के परिजनों ने मामले में पत्र लिखकर मयूरभंज एसपी और चाईबासा एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी है. परिजनों ने पुलिस से दोनों को खोजने का आग्रह किया है.
तीन युवक भागने में सफल रहे
दरअसल क्या कहते हैं डीजीपी