Koderma News: सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव संपन्न
बुक डोनेशन स्टॉल पर कई लोगों ने किया पुस्तक दान
पुस्तक सह निर्वाचन उत्सव के आखिरी दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा निर्वाचन थीम और लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व और देशभक्ति गाने पर नाटक, नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया.
कोडरमा: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा झुमरी तिलैया स्थित ब्लॉक मैदान पर निर्वाचन थीम पर पुस्तक मेला सह निर्वाचन उत्सव का तीन दिवसीय मेला का समापन हुआ. कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, व्यय प्रेक्षक सुरेन्द्र कुमार मीना, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर शामिल हुए.
पुस्तक सह निर्वाचन उत्सव के आखिरी दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा निर्वाचन थीम और लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व और देशभक्ति गाने पर नाटक, नृत्य और गायन प्रस्तुत किया गया. 13 नवंबर 2024 को वोट करेगा कोडरमा का संदेश दिया और सभी ने एक सुर पर कहा, 13 नवंबर 2024 को वोट कर हम अपना फर्ज निभायेंगे. पुस्तक सह निर्वाचन उत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया. उत्सव में ज्ञान कुंभ पुस्तक का विमोचन किया गया. बुक डोनेशन स्टॉल पर कई लोगों ने किताब दान दिया.