2019 विस चुनाव से इस बार प्रत्याशियों की संख्या ज्यादाः के. रवि कुमार
प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी संपन्न, दूसरे चरण के लिए हुई स्क्रूटनी
.jpg)
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 121.14 करोड़ के अवैध सामान और नकदी जब्त. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के.रवि कुमार ने कहा है कि 2019 के विधानसभा चुनाव से इस बार अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. इन बढ़े प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग के पास पर्याप्त इवीएम हैं. इसके अलावा स्वच्छ, निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए तैयारी पूरी है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. वहीं दूसरे चरण के लिए बुधवार को स्क्रूटनी की गयी. कुछ जिलों में प्रत्याशियों को कतिपय सूचना देने के लिए शुक्रवार को दिन के 11 बजे बुलाया गया है. उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि नामांकन किये कितने प्रत्याशियों के नामांकन दुरुस्त मिले हैं. वह बुधवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे.
