आ गया मौसम विभाग का वेदर फोरकास्ट, जानिए कैसा रहेगा दीपावली में दिन
मौसम विभाग ने बुधवार को जारी किया नोटिफिकेशन
By: Subodh Kumar
On

मौसम के बदले हुए तेवर से आमजनों में मौसम के मिजाज को लेकर डर भी था. डर इस बात का कि कहीं दिवाली में बारिश खलल ना डाल दे. इस बीच मौसम विभाग से लोगों के लिए खुशखबरी आयी है.
रांची: कल दीपावली है. दिवाली को लेकर राज्य और देश भर में लोगों के बीच उत्साह का माहौल है. पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम के बदले हुए तेवर से आमजनों में मौसम के मिजाज को लेकर डर भी था. डर इस बात का कि कहीं दिवाली में बारिश खलल ना डाल दे. इस बीच मौसम विभाग से लोगों के लिए खुशखबरी आयी है. मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम को लेकर वेदर कास्ट जारी किया है.


Edited By: Subodh Kumar