आ गया मौसम विभाग का वेदर फोरकास्ट, जानिए कैसा रहेगा दीपावली में दिन
मौसम विभाग ने बुधवार को जारी किया नोटिफिकेशन
मौसम के बदले हुए तेवर से आमजनों में मौसम के मिजाज को लेकर डर भी था. डर इस बात का कि कहीं दिवाली में बारिश खलल ना डाल दे. इस बीच मौसम विभाग से लोगों के लिए खुशखबरी आयी है.
रांची: कल दीपावली है. दिवाली को लेकर राज्य और देश भर में लोगों के बीच उत्साह का माहौल है. पिछले कुछ दिनों से झारखंड में मौसम के बदले हुए तेवर से आमजनों में मौसम के मिजाज को लेकर डर भी था. डर इस बात का कि कहीं दिवाली में बारिश खलल ना डाल दे. इस बीच मौसम विभाग से लोगों के लिए खुशखबरी आयी है. मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम को लेकर वेदर कास्ट जारी किया है.
इसके अनुसार, दीपावली के दिन यानी कल (31 अक्टूबर) राज्य में सुबह में कोहरा या धुंध छाये रहने का पुर्वानुमान है. बाद में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. बात करें राजधानी रांची की तो रांची में भी सुबह में कोहरा या धुंध छाये रहने और बाद में आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. जारी वेदर कास्ट में बारिश का जिक्र नहीं है. इस तरह कुल मिला कर दीपवाली में मौसम ठीक रहेगा.