Ranchi News: शांतिपूर्वक चुनाव कराने की अपील के साथ रांची पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
मिल-जुल कर पर्व मनाने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील
चुनाव में विधि व्यवस्था कायम रखने एवं मतदाताओं को निर्भीक हो कर मतदान देने को लेकर रांची पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च द्वारा पुलिस ने मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक भी किया.
रांची: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. चुनाव में विधि व्यवस्था कायम रखने एवं मतदाताओं को निर्भीक हो कर मतदान देने को लेकर रांची पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च द्वारा पुलिस ने मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक भी किया.
फ्लैग मार्च में सिटी एसपी, अरगोड़ा पुलिस के अलावा यूपी पुलिस के पदाधिकारी भी शामिल रहे.
बता दें कि पहले चरण के अंतर्गत रांची में 13 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण में 13 जिलों की 30 सीटों पर मतदान होगा. रांची पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि सभी लोग मिल-जुल कर पर्व मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें.