हेमंत सोरेन ने 144 वायदे किए थे, कोई पूरा नहीं किया: शिवराज सिंह चौहान

बोले शिवराज, हेमंत सरकार ने भाजपा की सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया

हेमंत सोरेन ने 144 वायदे किए थे, कोई पूरा नहीं किया: शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

शिवराज चौहान ने कहा, भारत में रहने वाला हर नागरिक हमारा भाई है. चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, लेकिन विदेशी घुसपैठिए चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा.

रांची: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार रहते हुए झारखंडवासी सुखी नहीं रह सकते. झारखंड में आज घोर अंधकार है. कुशासन का अंधकार है. भ्रष्टाचार का अंधकार है. झारखंड में विकास ठप पड़ा हुआ है. झारखंड में कानून और व्यवस्था पर अंधकार छाया हुआ है. 7400 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है. 8000 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है. अपहरण, डकैती, लूट अंधेरा बनकर छाया हुआ है. झारखंड की मां बहन और बेटी अंधकार में है. झारखंड में रोटी और माटी संकट और अंधेरे में है.

झारखंड को अगर बचाना है दीपावली के बाद जो चुनाव होने वाले हैं उसमें जनता जनार्दन भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार लेकर आए. तभी विकास का प्रकाश फैलेगा. झारखंड में विकास के सूर्योदय का उदय होगा. उन्होंने कहा कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं. वे चाईबासा और गढ़वा में सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले 2 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. वे 3 नवंबर को तीन सभा करेंगे. झारखंड से अंधेरा छंटे, इसलिए भारतीय जनता पार्टी का अभियान शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, प्रदेश की सारी लीडरशिप और प्रमुख नेता झारखंड में चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे. झारखंड के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार चाहिए. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में केंद्र सरकार और झारखंड में एनडीए की सरकार चाहिए.

शिवराज चौहान ने कहा के प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन में जो पैसा भेजो, उसका कहीं काम पूरा नहीं हुआ. पैसा भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया. पीएम जनमन आवास भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया. मनरेगा में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है. जो काम किया भी गए, वह जनता तक पहुंचे नहीं और जमीन पर उतरे नहीं. इसलिए झारखंड में एनडीए की सरकार की जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है विकास. यह 2014 से 2019 के भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री रघुबर दास के कार्यकाल में दिखा. उनके कार्यकाल जो विकास हुआ, इस बारे में लोग चर्चा करते हैं. आगे भी भाजपा के यही प्रण है. झारखंड की रोटी, बेटी, माटी हम बचाएंगे. विदेशी घुसपैठियों को रोकेंगे.

भारत में रहने वाला हर नागरिक हमारा भाई है. चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, लेकिन विदेशी घुसपैठिए चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा. झारखंड के नौजवानों को रोजगार का विकास मिले इस बाबत पहले कैबिनेट में ही 2 लाख 87 हजार खाली पदों को भरने का फैसला होगा. कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट निकलेगा और कब नियुक्ति पत्र वितरण होगा, इसका कैलेंडर बनाया जाएगा. पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में दौड़ने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर के युवाओं को 2 साल तक 2000 रुपए महीने दिए जाएंगे. महिला सशक्तिकरण का काम पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी कर रही है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा सरकार हर महीने बहनों के खाते में पैसे भेजे रही हैं. हेमंत सरकार ने झारखंड की महिला और बेटियों को ठगा है. चार साल 10 महीने उन्होंने कुछ नहीं किया. अंतिम समय में 1000 रुपए उनके खाते में भेज रही है. यहां भाजपा एनडीए की सरकार बनने के बाद हर महीने की 11 तारीख को मां बहनों के खाते में 2100 रुपए डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें Giridih News: हवन पूजन के साथ सत्र का किया गया शुभारम्भ, बच्चे हुए सम्मिलित

शिवराज चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के समय महिला सशक्तिकरण के लिए 50 लाख रुपए तक की रजिस्ट्री 1 रुपए में कर रही थी. हेमंत सरकार ने इसे बंद कर दिया और महिला सशक्तिकरण की बात करती है. भाजपा सरकार प्रति एकड़ 5000 रुपए किसानों को देती थी. हेमंत सरकार ने इसे भी बंद कर दिया. जितनी कल्याणकारी योजनाएं महिला सशक्तिकरण की थी, सभी को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. जब चुनाव सिर पर आ गया तो 2 महीने के लिए मंईयां सम्मान योजना लाई और 1000 रुपए महिलाओं को दे रही है. हेमंत सरकार ने प्रति महीने चूल्हा खर्च 2000 रुपए देने का वादा किया था. उसे पूरा नहीं की. सरकार ने 144 वायदे किए थे. इनमें से कोई पूरा नहीं किया. यह झूठ बोलने वाले लोग हैं. इस पर जनता भरोसा नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ

झारखंड चुनाव प्रभारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी है. झारखंड की धरती को संकट में डाला है. वे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चाहे जो कहें. ये बीजेपी है और इसके कार्यकर्ता चुनाव में हर जगह जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी जनता की भलाई, राज्य के कल्याण और विकास के लिए काम करती है. भारतीय जनता पार्टी ने ही झारखंड अलग राज्य का गठन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसका निर्माण कराया. कार्यकर्ता आते हैं और चुनाव में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल

उन्होंने कहा कि संस्थाएं अपना काम करती है, जो गड़बड़ी करते हैं उनपर कार्रवाई होने से किसी अन्य पर दोष डालते हैं. यह उनकी मानसिकता है. वह चुनाव जीत जाते हैं तो खुद चमत्कार कर दिए और हार जाते हैं तो चुनाव आयोग ने हरा दिया. उन्हें शर्म आनी चाहिए. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे परिपक्व लोकतंत्र है. इसका उदाहरण सारी दुनिया में दिए जाते हैं. यही चुनाव आयोग चुनाव करवाता है तो तेलंगाना में सरकार कैसे बन जाती है. जम्मू कश्मीर में कैसे उनकी सरकार बन जाती है. यह चुनाव आयोग पर उंगली उठाना बंद करें. असली संविधान पर खतरा तो यह है यह संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाते हैं, जिससे लोकतंत्र पर भरोसा कम नहीं हो सकता. परिपक्व लोकतंत्र है. सारी दुनिया भारत के लोकतंत्र की दुहाई देती है. शिवराज चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसमें सारे दृष्टिकोण स्पष्ट होंगे.

 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा