हेमंत सोरेन ने 144 वायदे किए थे, कोई पूरा नहीं किया: शिवराज सिंह चौहान
बोले शिवराज, हेमंत सरकार ने भाजपा की सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया
शिवराज चौहान ने कहा, भारत में रहने वाला हर नागरिक हमारा भाई है. चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, लेकिन विदेशी घुसपैठिए चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा.
रांची: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं भाजपा झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार रहते हुए झारखंडवासी सुखी नहीं रह सकते. झारखंड में आज घोर अंधकार है. कुशासन का अंधकार है. भ्रष्टाचार का अंधकार है. झारखंड में विकास ठप पड़ा हुआ है. झारखंड में कानून और व्यवस्था पर अंधकार छाया हुआ है. 7400 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है. 8000 से ज्यादा हत्याएं हो चुकी है. अपहरण, डकैती, लूट अंधेरा बनकर छाया हुआ है. झारखंड की मां बहन और बेटी अंधकार में है. झारखंड में रोटी और माटी संकट और अंधेरे में है.
शिवराज चौहान ने कहा के प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन में जो पैसा भेजो, उसका कहीं काम पूरा नहीं हुआ. पैसा भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया. पीएम जनमन आवास भी भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया. मनरेगा में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है. जो काम किया भी गए, वह जनता तक पहुंचे नहीं और जमीन पर उतरे नहीं. इसलिए झारखंड में एनडीए की सरकार की जरूरत है. भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है विकास. यह 2014 से 2019 के भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री रघुबर दास के कार्यकाल में दिखा. उनके कार्यकाल जो विकास हुआ, इस बारे में लोग चर्चा करते हैं. आगे भी भाजपा के यही प्रण है. झारखंड की रोटी, बेटी, माटी हम बचाएंगे. विदेशी घुसपैठियों को रोकेंगे.
भारत में रहने वाला हर नागरिक हमारा भाई है. चाहे वह किसी जाति धर्म का हो, लेकिन विदेशी घुसपैठिए चुन चुन कर बाहर निकाला जाएगा. झारखंड के नौजवानों को रोजगार का विकास मिले इस बाबत पहले कैबिनेट में ही 2 लाख 87 हजार खाली पदों को भरने का फैसला होगा. कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट निकलेगा और कब नियुक्ति पत्र वितरण होगा, इसका कैलेंडर बनाया जाएगा. पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में दौड़ने वाले स्नातक और स्नातकोत्तर के युवाओं को 2 साल तक 2000 रुपए महीने दिए जाएंगे. महिला सशक्तिकरण का काम पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी कर रही है. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा सरकार हर महीने बहनों के खाते में पैसे भेजे रही हैं. हेमंत सरकार ने झारखंड की महिला और बेटियों को ठगा है. चार साल 10 महीने उन्होंने कुछ नहीं किया. अंतिम समय में 1000 रुपए उनके खाते में भेज रही है. यहां भाजपा एनडीए की सरकार बनने के बाद हर महीने की 11 तारीख को मां बहनों के खाते में 2100 रुपए डाले जाएंगे.
शिवराज चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के समय महिला सशक्तिकरण के लिए 50 लाख रुपए तक की रजिस्ट्री 1 रुपए में कर रही थी. हेमंत सरकार ने इसे बंद कर दिया और महिला सशक्तिकरण की बात करती है. भाजपा सरकार प्रति एकड़ 5000 रुपए किसानों को देती थी. हेमंत सरकार ने इसे भी बंद कर दिया. जितनी कल्याणकारी योजनाएं महिला सशक्तिकरण की थी, सभी को हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. जब चुनाव सिर पर आ गया तो 2 महीने के लिए मंईयां सम्मान योजना लाई और 1000 रुपए महिलाओं को दे रही है. हेमंत सरकार ने प्रति महीने चूल्हा खर्च 2000 रुपए देने का वादा किया था. उसे पूरा नहीं की. सरकार ने 144 वायदे किए थे. इनमें से कोई पूरा नहीं किया. यह झूठ बोलने वाले लोग हैं. इस पर जनता भरोसा नहीं करेगी.
झारखंड चुनाव प्रभारी ने कहा कि हेमंत सरकार ने यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी है. झारखंड की धरती को संकट में डाला है. वे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चाहे जो कहें. ये बीजेपी है और इसके कार्यकर्ता चुनाव में हर जगह जाते हैं. भारतीय जनता पार्टी जनता की भलाई, राज्य के कल्याण और विकास के लिए काम करती है. भारतीय जनता पार्टी ने ही झारखंड अलग राज्य का गठन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने इसका निर्माण कराया. कार्यकर्ता आते हैं और चुनाव में काम करते हैं.
उन्होंने कहा कि संस्थाएं अपना काम करती है, जो गड़बड़ी करते हैं उनपर कार्रवाई होने से किसी अन्य पर दोष डालते हैं. यह उनकी मानसिकता है. वह चुनाव जीत जाते हैं तो खुद चमत्कार कर दिए और हार जाते हैं तो चुनाव आयोग ने हरा दिया. उन्हें शर्म आनी चाहिए. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे परिपक्व लोकतंत्र है. इसका उदाहरण सारी दुनिया में दिए जाते हैं. यही चुनाव आयोग चुनाव करवाता है तो तेलंगाना में सरकार कैसे बन जाती है. जम्मू कश्मीर में कैसे उनकी सरकार बन जाती है. यह चुनाव आयोग पर उंगली उठाना बंद करें. असली संविधान पर खतरा तो यह है यह संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाते हैं, जिससे लोकतंत्र पर भरोसा कम नहीं हो सकता. परिपक्व लोकतंत्र है. सारी दुनिया भारत के लोकतंत्र की दुहाई देती है. शिवराज चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना विस्तृत घोषणा पत्र जारी करेगी, जिसमें सारे दृष्टिकोण स्पष्ट होंगे.