मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हताश, उन्हें आभास है कि सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी

भाजपा के मीडिया सेंटर का बाबूलाल मरांडी ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हताश, उन्हें आभास है कि सरकार जा रही है: बाबूलाल मरांडी
मीडिया सेंटर का उद्घाटन करते बाबूलाल मरांडी साथ में संजय सेठ, रविन्द्र राय व अन्य.

रविंद्र राय ने कहा, भाजपा लोगों को सबका साथ सबका विकास और सामाजिक सौहार्द की गारंटी देती है. 

रांची: भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर का अरगोड़ा चौक के निकट मोहन कॉम्प्लेक्स में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज उद्घाटन किया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कहा कि पंच प्रण भाजपा की प्रतिबद्धता है. सरकार बनने पर इसे हर हाल में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है. भाजपा के कई राज्यों में अलग-अलग नाम से इसे लागू किया गया है. वहां यह योजना सफलतापूर्वक चल रही है. इसे लेकर ऊहापोह की कोई स्थिति नहीं है. राज्य में भाजपा और एनडीए की सरकार बनते हैं इसे लागू किया जाएगा.

भाजपा जो वादा करती है, उसे पूरा करती है

मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार की तरह भाजपा का यह चुनावी एजेंडा नहीं है. हेमंत सरकार चुनाव आने पर महिलाओं को 1000 रुपए महीना देना शुरू की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के गोगो दीदी योजना के तहत प्रति महीना 2100 रुपए देने की घोषणा करने के बाद झामुमो ने आनन-फानन में इसे बढ़कर 2500 रुपए करने का ऐलान कर दिया. अब हेमंत सोरेन चुनावी सभा में महिलाओं को हर साल 1 लाख रुपए देने की बात कह रहे हैं. हेमंत सोरेन इस मामले में खुद ही स्पष्ट नहीं है कि वह क्या करेंगे. ऐसे में आम लोग उन पर भरोसा नहीं कर पाएंगे. हेमंत सोरेन हताशा में है. उन्हें इस बात का आभास हो चुका है कि उनकी सरकार जा रही है. मरांडी ने कहा कि लोग यह बात जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जो बात कहती है उसे करती है. जो वादा करती है, उसे पूरा करती है.

70 साल से अधिक के बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मुफ्त

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था की 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने धनतेरस के दिन इसे लागू कर दिया. भारतीय जनता पार्टी की सोच जनता को जीवन में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. आम लोगों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन लाना चाहती है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एनडीए की सरकार बनने पर युवा साथी योजना के तहत नौकरी की तैयारी कर रहे बीए और एमए पास युवाओं को 2 साल तक प्रति माह 2000 रुपए दिया जाएगा.

राज्य के गरीबों को 21 लाख घर दिया जाएगा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के गरीबों को 21 लाख घर दिया जाएगा. जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए मुफ्त बालू भी दिया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी कि यह सोच है कि राज्य में कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चुनाव में वादा किया था कि गरीबों को पक्का आवास देंगे उन्होंने पहले कैबिनेट में ही 3 करोड़ आवास उपलब्ध कराने का निर्णय लिया.

पर 2.87 लाख खाली सरकारी पदों पर बहाली की जाएगी

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा  की सरकार बनने पर 2.87 लाख खाली सरकारी पदों पर बहाली की जाएगी. पहले साल 1.50 लाख पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पहली कैबिनेट में ही परीक्षा के आयोजन, रिजल्ट निकालने की तारीख तय कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा की थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी झारखंड के लोगों को ही मिले.

लोगों की शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की भाजपा की गारंटी: रविंद्र राय

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की गारंटी देता है. समाज को बांटने पर रोक लगाई जाएगी. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में उग्रवादियों पैर फैला रहे है. संगठित अपराध हो रहे हैं. इस पर रोक लगाया जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहू, बेटी और मां का सम्मान सुरक्षित रहे. इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. ऐसी माहौल बनाया जाएगा कि वे निर्भीक होकर घूम सके. इस बात की गारंटी भारतीय जनता पार्टी देती है.

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, अजय साह, सब मीडिया प्रभारी तारिक इमरान, प्रिंस कुमार भी मौजूद थे

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ