Koderma News: विस चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
कार्यक्रम में चुनाव से संबंधित दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में दी गयी जानकारी
By: Kumar Ramesham
On

प्रशिक्षण कार्यक्रम में चुनाव से संबंधित उनके दायित्वों और कर्तव्यों के बारे में बताया गया. मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं, मतदान से पहले की प्रक्रिया, मतदान दिवस के दिन की प्रक्रिया, संवेदनशील मतदान केंद्रों, वनरेबल मैपिंग आदि का प्रशिक्षण दिया गया.
कोडरमा: विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर विधानसभा चुनाव- 2024 को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम बिरसा सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ. इस दौरान प्रशिक्षक सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, उमेश सिन्हा समेत अन्य प्रशिक्षकों ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी पहलुओं की जानकारी दी.

Edited By: Subodh Kumar