हेमंत सरकार के मंत्री कल लेंगे शपथ, कांग्रेस भेजेगी तय किये नाम
कैबिनेट विस्तार को लेकर इंडी गठबंधन में राजनीतिक सरगरमी तेज
चार दिसंबर की शाम या फिर पांच दिसंबर की सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेज देगी. कैबिनेट विस्तार को लेकर 'इंडिया गठबंधन' में राजनीतिक सरगरमी तेज है. झामुमो में सब-कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तय करना है.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद झारखंड में हेमंत सरकार की दोबारा वापसी हुई. अब हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. इसको लेकर रुपरेखा तैयार के ली गयी है. हेमंत सरकार की कैबिनेट का विस्तार कल यानी पांच दिसंबर को होगा. हेमंत सोरेन की लगातार दूसरी पारी में कैबिनेट में शामिल होनेवाले मंत्री दोपहर 12:30 बजे राजभवन में शपथ लेंगे.
चार दिसंबर की शाम या फिर पांच दिसंबर की सुबह सरकार मंत्रियों के नाम राजभवन भेज देगी. कैबिनेट विस्तार को लेकर 'इंडिया गठबंधन' में राजनीतिक सरगरमी तेज है. झामुमो में सब-कुछ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तय करना है. वहीं, कांग्रेस के दिल्ली दरबार ने मंत्रियों के नाम पर मंथन कर लिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आला नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साथ बैठक की.
बैठक में झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी मौजूद थे. बैठक में मंत्रियों के नाम की मुहर लगी. कांग्रेस आलाकमान चार दिसंबर की शाम या फिर पांच की सुबह अपने मंत्रियों का नाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज देगा.