Ranchi News: 160 हथियारों का लाइसेंस होगा रद्द, डीसी ने दिए शोकॉज जारी करने का निर्देश
21 अक्टूबर तक जमा किया जाना था हथियार
By: Subodh Kumar
On

रांची उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी लाइसेंसियों को अंतिम शोकॉज जारी कर 22 नवंबर तक जवाब दाखिल किया जाए. संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.
रांची: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारधारकों को संबंधित थाना या शस्त्र विक्रेता के पास लाइसेंस जमा करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद करीब 160 लाइसेंसी हथियारधारकों ने अपने हथियार नहीं जमा किए. हथियारधारकों ने हथियार जमा नहीं करने का कारण भी नहीं बताया.

रांची पुलिस द्वारा इन लाइसेंसी हथियारों के अधिकार को रद्द करने की सिफारिश की गई है. मामले में रांची उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि ऐसे सभी लाइसेंसियों को अंतिम शोकॉज जारी कर 22 नवंबर तक जवाब दाखिल किया जाए. संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर सभी हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.
Edited By: Subodh Kumar