केंद्र सरकार देती रही, झारखंड मुक्ति मोर्चा लूटता रहा: गौरव वल्लभ

भाजपा प्रवक्ता ने प्रेस वार्त्ता में हेमंत सरकार पर साधा निशाना

केंद्र सरकार देती रही, झारखंड मुक्ति मोर्चा लूटता रहा: गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ, भाजपा

गौरव वल्लभ ने कहा, पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को 2.5 लाख करोड़ दिये जिसका पूर्ण उपभोग भी झारखंड सरकार नहीं कर पायी.

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने शनिवार को प्रेस वार्त्ता कर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के शासन के पिछले 5 साल कुप्रबंधन और अक्षमता के रहे हैं, जबकि केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य के विकास के लिए झामुमो के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार को हर संभव सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के विकास को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की है, जबकि झारखंड भारत की 40% खनिज संपदा, देश में उत्पादित कुल स्टील का 25% और 600 से अधिक ऑटो एक्सेसरीज़ का केंद्र है.

यह बागवानी फसलों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक भी है. एक ऐसे राज्य की सरकार, जहाँ 42% आबादी 15 से 59 वर्ष की आयु के बीच है, को अपने नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए केंद्र द्वारा प्रदान किए गए संसाधनों का उपयोग करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. इसके बजाय, अक्षमता, राज्य के लोगों के प्रति सहानुभूति की कमी और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के मिश्रण ने उनके शासन के पिछले 5 वर्षों को खराब कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में वंचितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है. झारखंड उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और उन्होंने अपने 10 साल के शासन के दौरान असाधारण मदद की है.

1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद से झारखंड राज्य की सहायता के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, ₹4.4 लाख करोड़ (₹4,41,931.04 करोड़) से अधिक राशि हस्तांतरित की है. यह भारी निवेश बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आदिवासी और महिला कल्याण और कृषि जैसे आवश्यक क्षेत्रों की ओर निर्देशित किया गया है. कोई यह कह सकता है कि सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने झारखंड को लगभग 737 चंद्रयान मिशन या 4,510 वंदे भारत ट्रेनों की लागत के बराबर राशि हस्तांतरित की है.

2. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल राजस्व प्राप्तियों में से ₹57,301 करोड़ (52%) केंद्र सरकार से आएंगे. 2019-20 से केंद्र ने राज्य के लिए कुल राजस्व प्राप्तियों में 51-56% का योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें JBKSS प्रत्याशी संजय मेहता जनसम्पर्क के दौरान अगवा, अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग कर बचाई जान 

3. 2014-15 से 2024-25 के बीच लगभग एक दशक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने झारखंड में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए 37,972 करोड़ रुपये दिए हैं. इसके अलावा, 2014-15 से 2023-24 के बीच केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास पर 16,922.61 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

यह भी पढ़ें 400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में जनजातीय कार्य मंत्रालय ने झारखंड को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत ₹916.89 करोड़ रुपये दिए हैं. यह राशि अनुसूचित जनजातियों की भलाई के लिए केंद्र सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में शासन को बेहतर बनाना है. इसके अलावा, झारखंड सरकार को जनजातीय योजना के लिए ₹760.23 करोड़ की खास केंद्रीय मदद भी दी गई है.

यह भी पढ़ें Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट

5. 2014 में सत्ता में आने के बाद से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने झारखंड सरकार को 28,682.55 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन और 9,374 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा दिया है.

भ्रष्टाचार और अक्षमता ने हेमंत सोरेन सरकार को अपने कब्जे में ले लिया

1. झारखंड के प्रमुख विजन जल जीवन मिशन के लिए 10,868.09 करोड़ रुपये दिए हैं, लेकिन सरकार द्वारा अब तक केवल 5,775 करोड़ रुपये का ही उपयोग किया गया है.

2. इसके अलावा, 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत आवंटित 4,327.09 करोड़ रुपये में से केवल 2,307.33 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं.

3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता के तहत 1.05 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने 'प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों के विकास' के लिए आवेदन ही नहीं किया, जबकि इसके लिए 1,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया था.

4. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकार ने कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार

द्वारा आवंटित राशि का पूरा उपयोग नहीं किया है. उदाहरण के लिए, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत, केंद्र सरकार ने झारखंड को 85.7 करोड़ रुपये आवंटित किए, लेकिन JMM सरकार ने इस राशि में से केवल 48 करोड़ रुपये ही इस्तेमाल किए.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Khunti  News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर Khunti News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर
अमित शाह 9 नवंबर को आयेंगे झारखंड, जमशेदपुर में करेंगे रोड शो 
पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार कोकिला शारदा सिन्हा, राजकीय सम्मान के साथ दी गयी विदाई
अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज, 75 घाट सज कर तैयार 
07 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Bokaro News: 1115 मतदानकर्मी एवं जवानों ने डाला वोट, पोस्टल बैलेट का किया उपयोग
Latehar News: इचाक जंगल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद
राहुल गांधी का झारखंड दौरा 8 नवंबर को, सिमडेगा और लोहरदगा में करेंगे जनसभा
Jamshedpur News: सरयू राय ने छठ घाटों का किया मुआयना, दिए कई निर्देश
400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
एक तरफ गंगा आरती तो दूसरी तरफ हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हैं हेल्थ मिनिस्टर: अभय सिंह
Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट