अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य आज, 75 घाट सज कर तैयार
छठ घाटों पर की गयी है आकर्षक विद्युत सज्जा
छठ घाटों पर कोई अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके इंतजाम किए गए हैं. रांची के प्रमुख छठ घाटों पर नगर निगम व स्थानीय पूजा समितियों ने आकर्षक विद्युत सज्जा की है. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सड़कों पर जगह-जगह तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं. कुछ जगहों पर कारपेट भी बिछाए गए हैं.
रांची: छठ महापर्व के तीसरे दिन आज (गुरुवार) छठ व्रती अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को छठ घाटों पर अर्घ्य देंगी. इसके लिए छठ व्रती प्रात: स्नान-ध्यान के बाद प्रसाद बनाने की तैयारी शुरू करेंगी. दोपहर तक इसे तैयार कर डाला भरेंगी. इसके बाद परिजनों और सगे-संबंधियों के साथ लोकगीत गाते हुए छठ घाट जायेंगी. जहां स्नान ध्यान कर भगवान का ध्यान करेंगी और डूबते हुए सूर्य को अर्घ देंगी. इसके बाद वापस अपने घर लौटेंगी और भगवान की पूजा-अर्चना कर सुबह वाले अर्घ की तैयारी करेंगी.
उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य कल
उदयाचलगामी भगवान भास्कर को छठ व्रती आठ कल (शुक्रवार) अर्घ्य देंगी. अर्घ्य देने के बाद हवन कर सबके लिए मंगलकामना करते हुए बजरी लूटायेंगी व प्रसाद वितरण के बाद व्रती घर आकर घर में पूजा अर्चना कर स्वयं प्रसाद ग्रहण कर पारण करेंगी.
नगर निगम और पूजा समितियों ने की छठ घाटों पर व्यवस्था
छठ घाटों पर कोई अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके इंतजाम किए गए हैं. रांची के प्रमुख छठ घाटों पर नगर निगम व स्थानीय पूजा समितियों ने आकर्षक विद्युत सज्जा की है. श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सड़कों पर जगह-जगह तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं. कुछ जगहों पर कारपेट भी बिछाए गए हैं. बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए जेनरेटर की व्यवस्था की गई है.