Koderma News: नीरा यादव ने चलाया जनसंपर्क अभियान, भाजपा के समर्थन में मांगे वोट
जनसंपर्क अभियान में नीरा यादव ने भाजपा का संकल्प पत्र लोगों को सुनाया
By: Subodh Kumar
On

जनसंपर्क अभियान में लोगों में उत्साह देखा गया और अन्य समुदाय के लोगों में भी नीरा यादव के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया.
कोडरमा: पूर्व विधायक डॉ. नीरा यादव ने मिटको कॉलोनी, भंडरवा, झलपो में जन संपर्क किया. उन्होंने अपने पक्ष में एवं भाजपा के पक्ष में ईवीएम मशीन के एक नंबर बटन कमल फूल छाप पर बटन दबाकर जिताने का लोगों से आग्रह किया. जन संपर्क अभियान में नीरा यादव ने भाजपा के संकल्प पत्र को सुनाया, आगे के समय काल में कराए जाने वाले वादे को बताया.

Edited By: Subodh Kumar