JBKSS प्रत्याशी संजय मेहता जनसम्पर्क के दौरान अगवा, अपहरणकर्ताओं के चुंगल से भाग कर बचाई जान
जान से मारने की मिली धमकी, सुरक्षा की लगायी गुहार
मांडू विधानसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस प्रत्याशी संजय मेहता को जनसम्पर्क के दौरान कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. घटना मंगलवार की रात की है जब वे मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो पंचायत में खरकट्टो गाँव में थे.
हजारीबाग: मांडू विधानसभा क्षेत्र से जेबीकेएसएस प्रत्याशी संजय मेहता को जनसम्पर्क के दौरान कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. घटना मंगलवार की रात की है जब वे मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के मडमो पंचायत में खरकट्टो गाँव में थे. हालांकि वो अपहरकर्ताओं के चुंगल से बच कर निकलने में सफल रहे. उन्होंने इसकी लिखित शिकायत विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कराया है. इसके साथ ही उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी मांडू विधानसभा क्षेत्र, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग एवं अनुमंडलाधिकारी सदर हजारीबाग को पत्र लिखकर सुरक्षा हेतु गुहार लगाया है.
इस मामले में जेबीकेएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि जब से उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान शुरू किया है तब से उन्हें जगह जगह रोक कर परेशान किया जा रहा था. उन्हें डराया धमकाया जा रहा था. उनके प्रचार वाहनों को रोक दिया जा रहा था. उनके साथियों के साथ भी बदसलूकी की गई थी. इसकी शिकायत उन्होंने विभिन्न पदाधिकारियों से भी किया था और सुरक्षा की मांग किया था. इसी दरमियान मंगलवार की रात एक बार फिर 15 से 20 संख्या में अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया. उनके साथियों को घेर कर रखा गया और उन्हें बाइक पर बिठाकर अगवा करने की नियत से वाहन से ले गए. कहा कि बीच जंगल में वे अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से वे भागने में सफल रहे.
उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें लगातार चुनाव प्रचार करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. पहले भी धमकियाँ दी गईं थीं परंतु उन्होंने मांडू विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनावी अभियान और जनसम्पर्क जारी रखा. उन्होंने कहा कि किसी भी शक्ति के सामने वे झुकेंगे नहीं और अपना चुनावी अभियान जारी रखेंगे.