Khunti News: PLFI की बढ़ी सक्रियता, लगाया वोट बहिष्कार का बैनर
वोट बहिष्कार का बैनर देख इलाके में दहशत
By: Subodh Kumar
On

उग्रवादियों ने खूंटी थाना के पास इस बैनर को टांगा है. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, खूंटी थाना ने बैनर को खोलकर अपने कब्जे में ले लिया. फ़िलहाल बैनर लगाने वाले की पहचान की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं.
रांची: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) की एक बार फिर से बढ़ी सक्रियता से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक खूंटी में PLFI ने वोट बहिष्कार का बैनर लगाकर इलाके में दहशत फैला दी है. खूंटी शहर के बीचों बीच कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास इस प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का बैनर देख लोगों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को जब सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकले, तो वहां लाल रंग का बैनर देख अचंभित रह गए.

Edited By: Subodh Kumar