Bokaro News: अमर बाउरी ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मदद का आश्वासन
अमर बाउरी ने सावधानी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की बात कही

अमर बाउरी ने पीड़ित परिवार से शुक्रवार को मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा, इस तरह के काम में सावधानी बरतनी जरूरी है. सावधानी को लेकर ग्रामीण युवाओं व सभी को उन्होंने जागरूक करने की बात भी कही.
बोकारो: भाजपा नेता एवं झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी शुक्रवार को चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के सहारजोड़ी पंचायत के हराइकुरुवा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने धान कुटाई का काम करने के दौरान हादसे की हुई शिकार मृतक महिला नियुति देवी के परिवार से मुलाकात की. दरअसल, हराइकुरुवा गांव निवासी राम हेम्ब्रम की माँ (नियुति देवी) की मौत 22 अक्टूबर 2024 को धान कुटाई की मशीन में गिर जाने से हो गयी.


इसके बाद उन्होंने हराईकुरुवा गांव के ही विजय रवानी के परिजनों से भी मुलाकात की. विजय रवानी की मौत 26 सितम्बर 2024 को कुआं में गिर जाने से हो गयी थी. इस बाबत उन्होंने इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने और सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द दिलवाने के आश्वासन दिया.