400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा, इन सात वादों पर भी धोखा देगी इंडी गठबंधन 

400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
मंच पर सुदेश महतो, चंपाई सोरेन एवं रामचंद्र सहिस व अन्य.

सुदेश महतो बोले- सरकार ने गरीब-गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है. हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाया है.

रांची/जुगसलाई/मनोहरपुर: 400 वादे करने वाली सरकार इस बार सिर्फ 7 वादों तक ही सिमट गई है, इन सात पर भी धोखा देगी. सरकार भी अब मानती है कि उन्होंने अपने वादें पूरे नहीं किए है. गरीब- गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है. सरकार में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है. युवा पांच साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. सरकार ने वादा 5 लाख नौकरी का किया था लेकिन 10 हज़ार नौकरियां भी नहीं दे पाई है. राज्य में बाबू राज को हटा कर जनता राज को स्थापित करने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है.

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोड़ाम स्थित हाट टोला मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में कही. जुगसलाई से पूर्व सुदेश कुमार महतो ने मनोहरपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. दोनों सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भी शामिल हुए. 

हम हर आंदोलनकारी को सम्मान देने का काम करेंगे. जेल जाने या न जाने की जो बाध्यता है उसे खत्म कर आंदोलनकारी परिवार को हर माह आर्थिक सहायता दी जाएगी. गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसकी तैयारी है. जनता के मौलिक अधिकार की रक्षा करने के लिए हम आये हैं. एक लाख 21 हज़ार रुपये हर महीने हर परिवार को सम्मान के साथ दिया जाएगा. हर महिला संकुल को पांच लाख रुपए बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा.

रामचंद्र के विकास के सामने वर्तमान विधायक का पांच साल का काम खड़ा भी नहीं हो सकता है. जुगसलाई के एक एक गांव का विकास हमारा कमिटमेंट है. जुगसलाई ने पांच साल जेएमएम को देख लिया अब जनता परिवर्तन के लिए आतुर है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता अपना आशीर्वाद एनडीए को देने वाली है.

यह भी पढ़ें विस चुनाव में राष्ट्र विरोधी शक्तियां रहीं सक्रिय, उच्च स्तरीय हो जांच: प्रतुल शाहदेव

हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाया है: चम्पाई सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुंचाया है. राज्य के विकास के साथ ही इन्होंने हमारी भाषा, संस्कृति और सभ्यता को भी कमजोर करने का कार्य किया है.

यह भी पढ़ें राज्यपाल ने परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि, डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किये पुष्प अर्पण 

जगसलाई रामचंद्र को भारी बहुमत से जिताएगी : विद्युत बरण महतो 

जुगसलाई में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत बरण महतो ने कहा कि आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद रामचंद्र सहिस को दें. आपके साथ से हम मिलकर क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिला राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

सबके साथ मिलकर फिर से जुगसलाई के विकास के लिए काम करेंगे : राम चन्द्र सहिस

जुगसलाई से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार राम चन्द्र सहिस ने कहा कि जुगसलाई की सम्मानित जनता ने सेवा का मौका दिया था. सबके साथ से दिन रात कार्य करके जुगसलाई को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया था. आज जुगसलाई फिर से पिछड़ गया है. हमने काम किया था जनता के सहयोग से फिर से जुगसलाई के विकास के लिए काम करेंगे. 

शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता : दिनेश चंद्र बोयपाई

मनोहरपुर से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को जेएमएम ने जकड़ कर रखा है. इनकी मंशा विकास रही ही नहीं. जनता का विश्वास एनडीए के साथ है. शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. इन क्षेत्रों के विकास के लिए सबसे पहले कार्य किए जाएंगे. मनोहरपुर में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े. इसके अलावा सोनुआ एवं गुडरी ब्लॉक में भी डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा. 

ईचागढ़ में कल पदयात्रा का होगा आयोजन

कल दिनांक 7 नवंबर दिन गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत टिकर गांव में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह पदयात्रा टिकर थाना से बस्ती होते हुए टिकर हाट तक आयोजित की जाएगी. इस पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस दौरान एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

रांची को जल्द मिलेगा एक और फ्लाईओवर: हेमंत सोरेन रांची को जल्द मिलेगा एक और फ्लाईओवर: हेमंत सोरेन
पूर्व मंत्री अर्जुन मुंडा के भाई का निधन, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
मानगो को जाम मुक्त करने की पहल: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार मानगो में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
सीएम हेमंत सोरेन ने अल्बर्ट एक्का और डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किया नमन, पुष्प अर्पण कर दी श्रद्धांजलि
Bokaro News: जयराम महतो समर्थकों की आतिशबाजी में हुए घायल
राज्यपाल ने परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का को दी श्रद्धांजलि, डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किये पुष्प अर्पण 
Sahibganj News: बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत
Hazaribagh News: कांग्रेस नेता और पूर्व मुखिया उदय साव की गोली मारकर हत्या
3 दिसंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Palamu News: रंगदारी और फायरिंग मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Deoghar News: मोहनपुर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस 
राजस्व संग्रहण बढ़ाने का एक्शन प्लान तैयार करें सभी विभाग: हेमंत सोरेन