400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो

सुदेश महतो ने कहा, इन सात वादों पर भी धोखा देगी इंडी गठबंधन 

400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
मंच पर सुदेश महतो, चंपाई सोरेन एवं रामचंद्र सहिस व अन्य.

सुदेश महतो बोले- सरकार ने गरीब-गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है. हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाया है.

रांची/जुगसलाई/मनोहरपुर: 400 वादे करने वाली सरकार इस बार सिर्फ 7 वादों तक ही सिमट गई है, इन सात पर भी धोखा देगी. सरकार भी अब मानती है कि उन्होंने अपने वादें पूरे नहीं किए है. गरीब- गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है. सरकार में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है. युवा पांच साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. सरकार ने वादा 5 लाख नौकरी का किया था लेकिन 10 हज़ार नौकरियां भी नहीं दे पाई है. राज्य में बाबू राज को हटा कर जनता राज को स्थापित करने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है.

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत बोड़ाम स्थित हाट टोला मैदान में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में कही. जुगसलाई से पूर्व सुदेश कुमार महतो ने मनोहरपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. दोनों सभाओं में पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भी शामिल हुए. 

हम हर आंदोलनकारी को सम्मान देने का काम करेंगे. जेल जाने या न जाने की जो बाध्यता है उसे खत्म कर आंदोलनकारी परिवार को हर माह आर्थिक सहायता दी जाएगी. गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसकी तैयारी है. जनता के मौलिक अधिकार की रक्षा करने के लिए हम आये हैं. एक लाख 21 हज़ार रुपये हर महीने हर परिवार को सम्मान के साथ दिया जाएगा. हर महिला संकुल को पांच लाख रुपए बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा.

रामचंद्र के विकास के सामने वर्तमान विधायक का पांच साल का काम खड़ा भी नहीं हो सकता है. जुगसलाई के एक एक गांव का विकास हमारा कमिटमेंट है. जुगसलाई ने पांच साल जेएमएम को देख लिया अब जनता परिवर्तन के लिए आतुर है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता अपना आशीर्वाद एनडीए को देने वाली है.

यह भी पढ़ें राज्य के 35 हजार किसानों के खाते में जाएंगे 15.6 करोड़ रुपए : शिल्पी नेहा तिर्की

हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाया है: चम्पाई सोरेन

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुंचाया है. राज्य के विकास के साथ ही इन्होंने हमारी भाषा, संस्कृति और सभ्यता को भी कमजोर करने का कार्य किया है.

यह भी पढ़ें Chaibasa News : विशेष बच्चों ने दिखाया हुनर: एस्पायर मदर्स विंग्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाई प्रतिभाएं

जगसलाई रामचंद्र को भारी बहुमत से जिताएगी : विद्युत बरण महतो 

जुगसलाई में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत बरण महतो ने कहा कि आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद रामचंद्र सहिस को दें. आपके साथ से हम मिलकर क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के खिलाफ माले व राजद ने निकाला प्रतिवाद मार्च

सबके साथ मिलकर फिर से जुगसलाई के विकास के लिए काम करेंगे : राम चन्द्र सहिस

जुगसलाई से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार राम चन्द्र सहिस ने कहा कि जुगसलाई की सम्मानित जनता ने सेवा का मौका दिया था. सबके साथ से दिन रात कार्य करके जुगसलाई को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया था. आज जुगसलाई फिर से पिछड़ गया है. हमने काम किया था जनता के सहयोग से फिर से जुगसलाई के विकास के लिए काम करेंगे. 

शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता : दिनेश चंद्र बोयपाई

मनोहरपुर से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को जेएमएम ने जकड़ कर रखा है. इनकी मंशा विकास रही ही नहीं. जनता का विश्वास एनडीए के साथ है. शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. इन क्षेत्रों के विकास के लिए सबसे पहले कार्य किए जाएंगे. मनोहरपुर में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े. इसके अलावा सोनुआ एवं गुडरी ब्लॉक में भी डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा. 

ईचागढ़ में कल पदयात्रा का होगा आयोजन

कल दिनांक 7 नवंबर दिन गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत टिकर गांव में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह पदयात्रा टिकर थाना से बस्ती होते हुए टिकर हाट तक आयोजित की जाएगी. इस पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस दौरान एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति