400 वादे करने वाली सरकार इस बार सात वादे पर सिमट गई: सुदेश महतो
सुदेश महतो ने कहा, इन सात वादों पर भी धोखा देगी इंडी गठबंधन
सुदेश महतो बोले- सरकार ने गरीब-गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है. हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाया है.
रांची/जुगसलाई/मनोहरपुर: 400 वादे करने वाली सरकार इस बार सिर्फ 7 वादों तक ही सिमट गई है, इन सात पर भी धोखा देगी. सरकार भी अब मानती है कि उन्होंने अपने वादें पूरे नहीं किए है. गरीब- गुरबों, युवाओं, महिलाओं का नुकसान किया है. सरकार में नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है. युवा पांच साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. सरकार ने वादा 5 लाख नौकरी का किया था लेकिन 10 हज़ार नौकरियां भी नहीं दे पाई है. राज्य में बाबू राज को हटा कर जनता राज को स्थापित करने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है.
हम हर आंदोलनकारी को सम्मान देने का काम करेंगे. जेल जाने या न जाने की जो बाध्यता है उसे खत्म कर आंदोलनकारी परिवार को हर माह आर्थिक सहायता दी जाएगी. गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसकी तैयारी है. जनता के मौलिक अधिकार की रक्षा करने के लिए हम आये हैं. एक लाख 21 हज़ार रुपये हर महीने हर परिवार को सम्मान के साथ दिया जाएगा. हर महिला संकुल को पांच लाख रुपए बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराया जाएगा.
रामचंद्र के विकास के सामने वर्तमान विधायक का पांच साल का काम खड़ा भी नहीं हो सकता है. जुगसलाई के एक एक गांव का विकास हमारा कमिटमेंट है. जुगसलाई ने पांच साल जेएमएम को देख लिया अब जनता परिवर्तन के लिए आतुर है. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता अपना आशीर्वाद एनडीए को देने वाली है.
हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुँचाया है: चम्पाई सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की अस्मिता को ठेस पहुंचाया है. राज्य के विकास के साथ ही इन्होंने हमारी भाषा, संस्कृति और सभ्यता को भी कमजोर करने का कार्य किया है.
जगसलाई रामचंद्र को भारी बहुमत से जिताएगी : विद्युत बरण महतो
जुगसलाई में आयोजित परिवर्तन संकल्प सभा में शामिल हुए लोगों से अपील करते हुए जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत बरण महतो ने कहा कि आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद रामचंद्र सहिस को दें. आपके साथ से हम मिलकर क्षेत्र के विकास को नई रफ्तार देने का काम करेंगे.
सबके साथ मिलकर फिर से जुगसलाई के विकास के लिए काम करेंगे : राम चन्द्र सहिस
जुगसलाई से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार राम चन्द्र सहिस ने कहा कि जुगसलाई की सम्मानित जनता ने सेवा का मौका दिया था. सबके साथ से दिन रात कार्य करके जुगसलाई को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया था. आज जुगसलाई फिर से पिछड़ गया है. हमने काम किया था जनता के सहयोग से फिर से जुगसलाई के विकास के लिए काम करेंगे.
शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता : दिनेश चंद्र बोयपाई
मनोहरपुर से एनडीए समर्थित आजसू पार्टी के उम्मीदवार दिनेश चंद्र बोयपाई ने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को जेएमएम ने जकड़ कर रखा है. इनकी मंशा विकास रही ही नहीं. जनता का विश्वास एनडीए के साथ है. शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. इन क्षेत्रों के विकास के लिए सबसे पहले कार्य किए जाएंगे. मनोहरपुर में उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज की स्थापना की जाएगी ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े. इसके अलावा सोनुआ एवं गुडरी ब्लॉक में भी डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा.
ईचागढ़ में कल पदयात्रा का होगा आयोजन
कल दिनांक 7 नवंबर दिन गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत टिकर गांव में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. यह पदयात्रा टिकर थाना से बस्ती होते हुए टिकर हाट तक आयोजित की जाएगी. इस पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस दौरान एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.