Latehar News: इचाक जंगल से पुलिस को जिंदा कारतूस बरामद
303 बोर के दो राइफल व एक एमआई ग्रेंड 30 बोर का राइफल भी बरामद
By: Subodh Kumar
On
पुलिस रिमांड पर पूछताछ के क्रम में एरिया कमांडर ने बताया कि नवादा-लातेहार मुख्य मार्ग पर जुलाई माह में लात जंगल में तुबेद कोल माइंस के दो हाइवा को आग के हवाले किया था.
लातेहार: हेरहंज पुलिस को गिरफ्तार एरिया कमांडर की निशानदेही पर हथियार व जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस रिमांड पर पूछताछ के क्रम में एरिया कमांडर ने बताया कि नवादा-लातेहार मुख्य मार्ग पर जुलाई माह में लात जंगल में तुबेद कोल माइंस के दो हाइवा को आग के हवाले किया था.

पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सेमिओटोमैटिक राइफल द्वितीय विश्व युद्ध में उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी पदाधिकारियों को पुरस्कृत के लिए अनुमोदन किया जाएगा.
Edited By: Subodh Kumar
